मध्य प्रदेश में गेहूं खरीद केंद्रों पर कार्रवाई, दो समिति प्रबंधक को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश में गेहूं खरीद केंद्रों पर कार्रवाई, दो समिति प्रबंधक को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए ठीक व्यवस्थाएं नहीं होने पर भोपाल जिले के धमर्रा और विदिशा जिले के खामखेड़ा केंद्र के सहायक समिति प्रबंधकों को निलंबित कर दिया. यहां के दोनों वेयर हाउस को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

भोपाल में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण करते संभाग आयुक्तभोपाल में गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण करते संभाग आयुक्त
इज़हार हसन खान
  • Bhopal,
  • Apr 15, 2023,
  • Updated Apr 15, 2023, 12:58 PM IST

पूरे मध्य प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद तेजी से चल रही है. किसान मंडियों में बड़ी मात्रा में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं. इसी में कुछ मंडियां और गेहूं खरीद केंद्र ऐसे हैं, जिनके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है. शिकायतों पर गौर करते हुए प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है. इसी में शुक्रवार को भोपाल, विदिशा और रायसेन के गेहूं खरीद केंद्रों का संभाग आयुक्त (कमिश्नर) ने निरीक्षण किया. इन खरीद केंद्रों पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद दो समिति प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया, जबकि इससे जुड़े गोदामों को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया गया.   

संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए ठीक व्यवस्थाएं नहीं होने पर भोपाल जिले के धमर्रा और विदिशा जिले के खामखेड़ा केंद्र के सहायक समिति प्रबंधकों को निलंबित कर दिया. यहां के दोनों वेयर हाउस को ब्लेक लिस्टेड करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. संभागायुक्त मालसिंह ने शुक्रवार को संभाग के भोपाल, विदिशा और रायसेन जिले के कई उपार्जन केंद्र पर गेहूं खरीदी काम का जायजा लिया. उन्होंने इन केंद्रों पर किसानों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: बिना चमक वाले गेहूं की भी मिलेगी पूरी रकम, मध्य प्रदेश में जारी हुआ आदेश

दो वेयर हाउस ब्लैक लिस्ट

कमिश्नर ने अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए कि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो और भुगतान भी समय पर किया जाए. उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत बैरसिया की गुनगा खरीदी केंद्र से की जहां कमोबेश व्यवस्थाएं बेहतर थीं. बाद में कमिश्नर धमर्रा केंद्र पहुंचे जहां  मां हरसिद्धि वेयरहाउस के निरीक्षण में उन्होंने देखा कि खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए छाया की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. गोदाम पर ऑफिस के लिए कुर्सी, टेबल, कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही समिति सर्वेयर भी नहीं पाया गया. कमिश्नर ने तत्काल वेयर हाउस को ब्लेक लिस्टेड करने और समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश दिए. 

ये भी पढ़ें: Rohtak News: दो हजार क्विंटल गेहूं की ढेर में लगी आग, किसान और आढ़तियों की मदद से टला बड़ा हादसा

संभागायुक्त मालसिंह बाद में विदिशा जिले के खामखेड़ा केंद्र पहुंचे जहां अन्य अव्यवस्थाओं के अलावा एक तौल कांटा मानक रूप से सत्यापित नहीं पाया गया. कमिश्नर ने इस स्थिति को भी गंभीरता से लेते हुए यश वेयर हाउस खामखेड़ा को ब्लेक लिस्टेड करने के अलावा समिति के सहायक प्रबंधक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. कमिश्नर इसके बाद खमतला के लाहोटी वेयर हाउस पर पहुंचे और गेहूं खरीद के तमाम बिंदुओं पर किसानों से स्थिति जानी. यहां किसानों के लिए बैठक, पेयजल आपूर्ति के अलावा चना-गुड़ के डिब्बे रखे जाने पर खुशी जाहिर की.

गेहूं की नमी की जांच-पड़ताल

संभाग आयुक्त मालसिंह ने रायसेन जिले के विदिशा हाईवे के पास मगदम लॉजिस्टिक उपार्जन केंद्र और सलामतपुर उपार्जन केंद्र का भी निरीक्षण किया. यहां जमा किए जा रहे गेहूं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने गेहूं की क्वालिटी, नमी की मात्रा की जांच-पड़ताल के साथ-साथ भुगतान के लिए क्या प्रबंध किए गए हैं, उसके बारे में जाना. किसानों के लिए उपार्जन केंद्र पर क्या-क्या सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, इसकी जानकारी ली. उन्होंने सभी केंद्रों पर सर्वेयर से गेहूं में नमी की मात्रा की जांच-पड़ताल की. निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के संयुक्त संचालक, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, वेयर हाउसिंग, खाद्य नागरिक आपूर्ति, क्षेत्रीय और कॉपरेटिव बैंक के अधिकारी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

MORE NEWS

Read more!