सोनीपत में पराली जलाने पर 6 किसान गिरफ्तार, लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारी भी सस्‍पेंड

फसलें

सोनीपत में पराली जलाने पर 6 किसान गिरफ्तार, लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारी भी सस्‍पेंड

  • 1/7

सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को ही केंद्र सरकार से पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माने की राशि बढ़ाने पर विचार करने को कहा है. पिछले कई दिनों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की ज्‍यादा घटनाएं सामने आई हैं, जबकि‍ दिल्‍ली में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. 
 

  • 2/7

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन को लेकर हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर सख्‍ती देखने को मिल रही है. सोनीपत में पराली जलाने वाले 6 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में किसानों को जमानत पर छोड़ दिया गया.
 

  • 3/7

एक ओर जहां अधिकारी पराली जलाने को लेकर सख्ती बरत रहे हैं तो वहीं इन घटनाओं पर लापरवाही बरतने वाले कृषि विभाग समेत अन्‍य विभागों के अफसरों व कर्मचार‍ियों पर कार्रवाई की जा रही है. 

  • 4/7

सोनीपत में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर लापरवाही बरतने पर कृषि विभाग के दो कर्मचारियों विभाग ने सस्पेंड कर दिया है, ताकि अन्‍य कर्मचारी ये गलती न दोहराएं.

  • 5/7

अकेले सोनीपत में इस सीजन में अभी तक 8 पराली जलाने की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें से 6 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार किया गया था. इनमें से 4 किसानों पर 12, 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. 

  • 6/7

सोनीपत प्रशासन और कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि पराली जलाने की घटनाएं न हो. हालांकि इस बार जिले में इन घटनाओं ने काफी कमी देखी गई है. 
सोनीपत के गन्नौर थाने में 4, बहालगढ़ और मुरथल थाने में एक-एक किसानों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्‍हें बाद में जमानत दे दी गई.
 

  • 7/7

सोनीपत कृषि विभाग अधिकारी ने जानकारी दी कि पराली जलाने की घटनाओं को रोकने को लेकर विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. हमें 40 लोकेशन मिली थीं, जिनमें से आठ लोकेशन पर ही आगजनी की घटना पाई गईं. 6 किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 4 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है. विभाग किसानों से अपील कर रहा है कि वे पराली न जलाएं. उपकरण सब्सिडी पर उपलब्ध हैं, उनका फायदा लें.