
गुजरात के जामनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें राजकोट के एक किसान ने धमकी दी कि अगर उसे मूंगफली का सही दाम नहीं मिला तो वह जामनगर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा. इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मैसेज मिलते ही पुलिस की जानकारी जुटाने और सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए.
राजकोट पुलिस कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद, पूरी गुजरात पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई और राज्य भर के कई रेलवे स्टेशनों पर गहन तलाशी ली गई. यहां तक कि एक ट्रेन की भी तलाशी ली गई. हालांकि, पुलिस ने राहत की सांस ली जब तलाशी के दौरान कोई बम या संदिग्ध विस्फोटक नहीं मिला. तुरंत जांच शुरू की गई, और धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई.
मंगलवार को एक अनजान व्यक्ति ने राजकोट पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके धमकी दी. इसमें कहा गया, "मैं जामनगर रेलवे स्टेशन उड़ाने जा रहा हूं और मैंने एक ट्रेन में भी बम लगा दिया है." यह धमकी मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और पुलिस ने तुरंत रेलवे पुलिस, GRP और SOG अहमदाबाद की टीम की मदद से पूरी तलाशी शुरू की.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जामनगर, राजकोट और सुरेंद्रनगर में तलाशी ली. वीरमगाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची जबलपुर-सोमनाथ ट्रेन की भी तलाशी ली गई. हालांकि, पुलिस ने राहत की सांस ली जब कहीं कोई बम या कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. पुलिस ने बताया, "यह धमकी भरा कॉल करने वाला आरोपी रविराजसिंह जडेजा खुद एक किसान है और कल वह अपने पिता के साथ जामनगर के हापा मार्केटिंग यार्ड में मूंगफली बेचने गया था. वहां उन्हें मूंगफली का सही दाम नहीं मिला और पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हो गया. बाद में गुस्से में रविराजसिंह जडेजा ने 100 नंबर पर डायल करके राजकोट पुलिस कंट्रोल रूम को जामनगर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी. उसने यह भी कहा कि एक ट्रेन में बम रखा गया है."
गुजरात में मूंगफली की खेती बड़े इलाके में की जाती है और किसानों की कमाई का यह बड़ा सोर्स भी है. केंद्र सरकार ने मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 7263 रुपये तय किया है, लेकिन किसानों को यह रेट नहीं मिल रहा है. किसानों की अक्सर शिकायत रहती है कि उन्हें बाजार में एमएसपी का रेट नहीं मिल रहा है. कुछ ऐसा ही मामला गुजरात में भी सामने आया जहां किसान ने उपज का सही रेट नहीं मिलने पर धमकी भरा मैसेज भेजा. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी.(बृजेश दोषी का इनपुट)