Bihar News: बिहार के लीची किसानों के लिए खुशखबरी, खेप पहुंचाने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

Bihar News: बिहार के लीची किसानों के लिए खुशखबरी, खेप पहुंचाने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची को दूसरे प्रदेशों में भेजने के लिए ट्रेनों में स्पेशल बोगी एसएलआर की व्यवस्था की जाएगी. इसकी जानकारी सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने दी. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने आए सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि ने स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

मुजफ्फरपुर में लीची का उत्पादन सबसे अधिक होता हैमुजफ्फरपुर में लीची का उत्पादन सबसे अधिक होता है
मणि भूषण शर्मा
  • MUZAFFARPUR,
  • Apr 28, 2023,
  • Updated Apr 28, 2023, 6:47 PM IST

बिहार, खासकर मुजफ्फरपुर के लीची किसानों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें लीची की खेप दूसरे प्रदेशों में भेजने के लिए ढुलाई की समस्या से नहीं जूझना होगा. किसानों की इस परेशानी को कम करने के लिए रेलवे सामने आया है. अब रेलवे लीची की ढुलाई में बड़ी मदद करने जा रहा है. मुजफ्फरपुर में लीची की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. यहां से लाखों किलो लीची की उपज निकलती है जो देश-विदेश में सप्लाई की जाती है. ऐसे में लीची की ढुलाई किसानों के लिए बड़ी समस्या बनकर खड़ी होती है. इससे निजात देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही है. रेलवे ने यह भी कहा है कि किसानों की जितनी डिमांड होगी, रेलवे उतनी व्यवस्था करेगा. इसकी जानकारी सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम नीलमणि ने दी.

मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची को दूसरे प्रदेशों में भेजने के लिए ट्रेनों में स्पेशल बोगी एसएलआर की व्यवस्था की जाएगी. इसकी जानकारी सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने दी. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने आए सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि ने स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़ेगा फलों की रानी का रकबा, अब राज्य के 11 जिलों में होगी लीची की खेती

DRM ने किया निरीक्षण

प्लेटफॉर्म संख्या एक से होते हुए प्लेटफॉर्म संख्या सात और आठ पर पहुंचे. वहां प्लेटफॉर्म संख्या सात और आठ का निरीक्षण करने के दौरान गड्ढे दिखे, जिसपर डीआरएम भड़क गए. मौके पर ही निर्माण विभाग के अफसरों की क्लास लगा दी.

डीआरएम ने किया मुजफ्फरपुर स्टेशन का निरीक्षण

प्लेटफॉर्म पर गढ्ढे देखकर नाराजगी जाहिर की और अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीआरएम नीलमणि ने बताया कि यात्री सुविधा को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही, वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में तैयार हो रहे जंक्शन का भी जायजा लिया जा रहा है.

क्या कहा डीआरएम ने

डीआरएम ने कहा कि मुजफ्फपुर स्टेशन का रख रखाव, साफ सफाई, मेंटेनेंस का निरीक्षण किया गया है. स्टेशन री-डेवलपमेंट का जो काम आरएलडीए द्वारा किया जा रहा है, उसके जो रिक्वायरमेंट हैं, जो भी साइट्स उपलब्ध करवाने हैं, उसका रिव्यू किया गया है. संबंधित विभाग को भी सहयोग करने का निर्देश दिया गया है ताकि, स्टेशन के री- डेवलपमेंट के कार्य में कोई बाधा न हो.

ये भी पढ़ें: ब‍िहार से अब सीधे विदेश लीची भेज सकेंगे क‍िसान, सरकार कर रही है मदद

डीआरएम ने कहा कि लीची के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी स्पेशल ट्रेन एसएलआर का अरेंजमेंट किया जाएगा. एसएलआर की जितनी डिमांड होगी उतनी व्यवस्था की जाएगी.  उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा को देखते हुए निरीक्षण किया जा रहा है. री-डेवलपमेंट के कार्य को भी देखा जा रहा है और आरएलडीए द्वारा कराए जा रहे कार्य के रिक्वायरमेंट साइट्स उपलब्ध कराने के लिए रिव्यू किया जा रहा है.

MORE NEWS

Read more!