देशभर के पशुपालकों को मिला मौका, घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन, पुष्कर मेले में भाग लेने का सुनहरा मौका!

देशभर के पशुपालकों को मिला मौका, घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन, पुष्कर मेले में भाग लेने का सुनहरा मौका!

पुष्कर पशु मेला 2025 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पहली बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा, ऊंट-घोड़ों की प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र. पूरी जानकारी पाएं यहां.

फिर लगने वाला है पुष्कर पशु मेलाफिर लगने वाला है पुष्कर पशु मेला
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Oct 19, 2025,
  • Updated Oct 19, 2025, 7:45 PM IST

राजस्थान के अजमेर जिले से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित पवित्र नगरी पुष्कर में 22 अक्टूबर 2025 से विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू होने जा रहा है. यह मेला 7 नवंबर तक चलेगा और हर साल की तरह इस बार भी देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक और पशुपालक इसमें हिस्सा लेंगे. आइए जानते हैं इस बार के मेले में क्या कुछ खास होने वाला है.

पहली बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा

इस बार पशुपालकों की सुविधा के लिए राजस्थान सरकार ने पहली बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है. अब देश के किसी भी कोने से पशुपालक अपने पशुओं के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार का पोर्टल है: pushkarmela.rajasthan.gov.in

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है:

  • पहला चरण: पशुपालक को अपनी फोटो, आधार कार्ड/मान्य पहचान पत्र और पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अपलोड करना होता है.
  • दूसरा चरण: डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद पात्र पशुपालकों को स्लॉट बुक करने की अनुमति दी जाती है.

अब तक 160 स्लॉट हुए बुक

इस वर्ष कुल 520 स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं. अब तक 187 आवेदन मिले हैं, जिनमें से 160 पशुपालकों को मंजूरी मिल चुकी है. बाकी आवेदन प्रक्रिया में हैं. यह पहल पशुपालन विभाग के लिए एक नई शुरुआत है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब और पारदर्शी और सुविधाजनक हो गई है.

पड़ोसी राज्यों से भी मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

राजस्थान के अलावा इस बार पंजाब, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों से भी पशुपालकों ने मेले में भाग लेने के लिए आवेदन किया है. इससे यह मेला केवल राजस्थान तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है.

ऊंट और घोड़ों की प्रतियोगिताएं रहेंगी आकर्षण का केंद्र

हर साल की तरह इस बार भी मेले में ऊंटों और घोड़ों की सजावट और करतब प्रतियोगिताएं सबसे बड़ा आकर्षण होंगी. ऊंट को “रेगिस्तान का जहाज” कहा जाता है और पुष्कर मेला इसकी भव्यता का प्रतीक है. इस बार सरकार ने ऊंटों को राज्य से बाहर ले जाने की अनुमति दी है, जिससे ऊंटों की बिक्री और व्यापार बढ़ने की संभावना है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा मेला

मेले में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हर दिन लोक नृत्य, लोक गायन और पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा. इनमें मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधना, रंगोली, कबड्डी, खो-खो और फुटबॉल जैसी गतिविधियां शामिल हैं.

इसके अलावा, “बेस्ट ऑफ राजस्थान” और “बेस्ट ऑफ पुष्कर” जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इस बार कवि सम्मेलन और बॉलीवुड नाइट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें मशहूर कलाकार प्रस्तुति देंगे.

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

प्रशासन ने मेले के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तैयारी की है. मेला क्षेत्र में पुलिस बल और प्रशासनिक टीमें तैनात रहेंगी. पशुपालकों और पर्यटकों के लिए आवास, पानी, बिजली, और स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की गई है.

मेले की प्रमुख तिथियां

  • 20 अक्टूबर: परंपरागत ध्वजारोहण
  • 22 अक्टूबर: मेले की अनौपचारिक शुरुआत
  • 30 अक्टूबर: विधिवत उद्घाटन
  • 2 से 5 नवंबर: प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 7 नवंबर: समापन समारोह

पशुपालकों से अपील

पशुपालन विभाग ने अन्य राज्यों के पशुपालकों को भी आमंत्रित किया है कि वे अपने परिवार और पशुओं के साथ इस ऐतिहासिक मेले में आएं और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और गौरव का हिस्सा बनें.

पुष्कर पशु मेला 2025 सिर्फ एक पशु मेला नहीं, बल्कि यह राजस्थान की परंपरा, संस्कृति और व्यापार का एक अद्भुत संगम है. अगर आप भी इस अनुभव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं और इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर यादगार लम्हे बनाएं.

ये भी पढ़ें: 

धान खरीद में घोटाले का आरोप, चढ़ूनी गुट ने CM और अधिकारियों को लिखा पत्र
Punjab News: तो पंजाब में खत्‍म हो जाएगी मुफ्त बिजली की सुविधा, किसानों की बढ़ेंगी मु‍श्किलें 

MORE NEWS

Read more!