
Animal Pregnancy मुनाफे वाले पशुपालन के लिए जरूरी है कि गाय-भैंस वक्त से गाभिन होती रहे और बच्चा देने के बाद भरपूर दूध भी दे. ज्यादातर पशुपालक इसके लिए हर तरह के उपाय करते हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशु दोबारा वक्त से गाभिन हो जाए इसमे Ethnoveterinary practices (EVP) परंपरागत पशु चिकित्सा पद्ति आज भी कारगर साबित हो रही है. इसी के चलते नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) भी EVP का इस्तेमाल करने की सलाह देता है. एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि गाय-भैंस का गर्भधारण सुनिश्चित करने का इलाज भी इस पद्ति से हो सकता है.
और ये पूरी तरह से स्वदेशी ज्ञान पर आधारित है. पशुपालक अगर थोड़ा सा अलर्ट हो जाएं तो दूध उत्पादन को आसानी से बढ़ाया जा सकता है. वहीं चारे पर खर्च होने वाली लागत को भी बड़ी ही आसानी से कम किया जा सकता है. गाय-भैंस का दूध देना और बच्चा होना दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. क्योंकि अगर पशु वक्त से गाभिन होगा तो बच्चा भी वक्त से ही होगा और फिर वो दूध देना भी शुरू करेगा.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि बांझपन जितना पुराना होगा तो उसके इलाज में उतनी ही परेशानी आएगी. इसलिए सही समय पर पशुओं की जांच कराएं. अगर भैंस दो से ढाई साल में हीट पर नहीं आती है तो ज्यादा से ज्यादा दो से तीन महीने ही इंतजार करें, अगर फिर भी हीट में नहीं आती है तो फौरन अपने पशु की जांच कराएं. इसी तरह से गाय के साथ है. अगर गाय डेढ़ साल में हीट पर न आए तो उसे भी दो-तीन महीने इंजार के बाद डॉक्टर से सलाह लें.
कई मामले ऐसे भी होते हैं कि एक बार बच्चा देने के बाद भी बांझपन की शिकायत आती है. इसलिए अगर गाय-भैंस एक बार बच्चा देती है तो दोबारा उसे गाभिन कराने में देरी न करें. आमतौर पर पहली ब्याहत के बाद दो महीने का अंतर रखा जाता है. लेकिन इस अंतर को ज्यादा रखें. अंतर जितना ज्यादा रखा जाएगा बांझपन की परेशानी बढ़ने की संभावना उतनी ही ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी