Dairy Businesses: एक्सपर्ट बोले- भैंस के साथ गाय पाली तो हर रोज होगा मुनाफा, जानें कैसे

Dairy Businesses: एक्सपर्ट बोले- भैंस के साथ गाय पाली तो हर रोज होगा मुनाफा, जानें कैसे

आज दूध से बने प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है. रोजाना में इस्तेमाल होने वाले घी, पनीर और दही इसका बड़ा उदाहरण हैं. घी के लिए जहां गाय के दूध की जरूरत होती है तो दही-पनीर के लिए भैंस का दूध बहुत अच्छा माना जाता है. इसलिए अगर दूध के लिए दोनों ही तरह के पशु पाले जाते हैं तो हर रोज ज्यादा मुनाफा होने के चांस बढ़ जाते हैं. 

गर्भवती गाय-भैंस को क्या खिलाएंगर्भवती गाय-भैंस को क्या खिलाएं
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Oct 24, 2024,
  • Updated Oct 24, 2024, 4:29 PM IST

डेयरी खोलते वक्त किसी एक प्रोडक्ट के भरोसे ना रहें. जैसे अगर गाय पालने की सोच रहे हैं तो साथ में भैंस भी पालें. क्योंकि बाजार में गाय-भैंस दोनों के ही दूध को पसंद करने वाले ग्राहक मौजूद हैं. दोनों के ही दूध से बने प्रोडक्ट का बाजार भी अलग है. जहां एक ओर गाय के दूध से बने घी को ज्यादा पसंद किया जाता है तो वहीं भैंस का दूध पीने और मावा बनाने के लिए बहुत डिमांड में रहता है. डेयरी एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा करने के चलते आप हमेशा बाजार में बने रहते हैं. 

होली-दिवाली में मावा की डिमांड खूब होती है. वहीं साल के 12 महीने घी की डिमांड रहती है. चाय और दूध पीने वालों के बीच साल के 365 दिन भैंस के दूध की डिमांड रहती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दूध पीना चाहते हैं, लेकिन कम फैट का. जबकि बहुत से लोग ज्यादा फैट वाला दूध ही पीना पसंद करते हैं. मध्यम वर्ग के हैल्थ को लेकर जागरूक भारतीय परिवार तरल दूध के रूप में कम फैट वाला दूध पीना ही पसंद करते हैं. 

ये भी पढ़ें: मैंने कभी नहीं खाया दिल्ली का पनीर...दिवाली से पहले डेयरी मंत्री ने बताई वजह

भैंस के दूध में होता है ज्यादा फैट

डेयरी एक्सपर्ट निर्वेश शर्मा का कहना है कि भैंस के दूध में गाय के मुकाबले ज्यादा फैट होता है. भैंस के दूध में आठ फीसद तक फैट होता है. जबकि गाय के दूध में 3.5 से पांच फीसद तक ही फैट होता है. फैट की ये मात्रा ही दोनों के दूध के बाजार को अलग करती है. लेकिन बाजार का सर्वे बताता है कि गाय-भैंस के मिक्स दूध का बाजार ज्यादा बड़ा है. खास बात ये है कि डेयरी फार्म में क्रॉस ब्रीड, गाय और भैंस को एक शेड के नीचे अलग-अलग लाइन में बिना किसी परेशानी के रखा जा सकता है. इस तरह के पशुपालन से उस ग्राहक की जरूरत पूरी हो जाती है जो ना तो बहुत ज्यादा और ना ही बहुत कम फैट वाला पसंद करता है. इस तरह के ग्राहकों में होटल, सामान्य ग्राहक, अस्पताल आदि लोग हैं. 

डेयरी फार्म के लिए ऐसे चुनें अच्छी नस्ल की गाय

  • अच्छी गुणवत्ता वाली गायों की पहचान उनके दूध उत्पादन से होती है. 
  • हर रोज 10 लीटर तक दूध देने वाली गाय बाजार में 25 से 30 हजार रुपये में मिल जाती है. 
  • सही देखभाल करने पर गाय हर 13-14 महीने में एक बछड़ा देती है.
  • बड़ी मात्रा में दूध देने वाली गायों में होलस्टीन और जर्सी क्रॉस का नाम आता है. 
  • गिर, राठी, थारपारकर, साहिवाल आदि नस्ल की गाय भी पाली जा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: Poultry Chicken: अब बच्चों की डिमांड से पहले पास्ता-नूडल्स खि‍लाएंगे मां-बाप, जानें वजह 

 

MORE NEWS

Read more!