Animal Care Tips: ठंड लगने पर कम हो सकता है पशुओं का दूध, नुकसान से बचाएंगे ये उपाय

Animal Care Tips: ठंड लगने पर कम हो सकता है पशुओं का दूध, नुकसान से बचाएंगे ये उपाय

एनिमल एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर पशुपालक थोड़ी सावधानी बरतें और पशुओं को संतुलित आहार दें तो ठंड के मौसम में भी दूध की मात्रा और क्वालिटी दोनों बनी रह सकती हैं. तो आइये जानते हैं सर्दियों में मवेशियों को बचाने का वो देशी तरीका, जिसके इस्तेमाल से किसान अपने जानवरों को सर्दियों से बचा सकते हैं.

पशुओं को ठंड से बचाने की टिप्सपशुओं को ठंड से बचाने की टिप्स
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 16, 2025,
  • Updated Nov 16, 2025, 1:24 PM IST

सर्दियों का मौसम आते ही किसानों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. ऐसे में किसान अपने मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए जुगत में लग जाते हैं. जो किसानों के काम को बढ़ा देता है. वहीं, सर्दियों में पशुओं को बचाने के लिए विशेष प्रबंध की जरूरत होती है. क्योंकि ठंड लग जाने पर दुधारू पशुओं के दूध देने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है. गाय-भैंस और भेड़ बकरियों पर जाड़े का घातक असर होता है. कई बार तो पशुओं के बच्चे ठंड के गिरफ्त में आकर निमोनिया के शिकार हो जाते हैं. इसलिए जाड़े के दिनों में पशुओं का विशेष देखभाल करना चाहिए. तो आइये जानते हैं सर्दियों में मवेशियों को बचाने का वो देशी तरीका, जिसके इस्तेमाल से किसान अपने जानवरों को सर्दियों से बचा सकते हैं.

ऐसे करें पशुओं का बचाव

पशुओं को ठंड से बचने के लिए पशुपालकों को पशु शाला के खुले हुए जगहों पर टाट से ढक देना चाहिए, ताकि ठंडी हवा अंदर न आ सके. सर्दियों में पाठशाला को हमेशा सूखा रखना चाहिए. इसके अलावा पशुओं को रात में जूट के बोरे से बना बिछावन बिछाकर उससे बनी पल्लीयों को ओढ़ाना चाहिए. साथ ही उस बिछावन को सुबह में धूप में डालें ठंड के दिनों में पशुओं को दिन में खुले धूप में बांधना चाहिए. जिससे पशुओं के शरीर का रक्त संचार सही रहे.

पशुओं को पिलाएं ताजा पानी

सर्दी के दिनों में पशुओं को साफ और ताजा पानी ही पिलाना चाहिए. पानी की कमी से पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और उससे दूध उत्पादन पर भी असर पड़ता है. इसलिए सर्दियों में पशुओं को तालाब, पोखर का गंदा,दूषित और रुका हुआ ठंडा पानी बिल्कुल न पिलाएं, बल्कि उन्हें दिनभर में 3-4 बार साफ पानी पिलाएं. इससे पशुओं को ताजगी मिलती है और दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है.

अपनाएं ये घरेलू उपाय

ठंड में पशुओं को घरेलू उपाय के तौर पर गुड़, मेथी, अजवाइन, जीरा और कच्चा नारियल मिलाकर मिश्रण तैयार किया करें. फिर उस मिश्रण को पशुओं को खिलाएं जो शरीर को गर्मी और ताकत देता है. पशुओं को सामान्य दिनों की तुलना में ठंड के दिनों में थोड़ा अधिक चारा देना चाहिए. वहीं, विशेषज्ञों के अनुसार 60 फीसदी से अधिक पाचन क्षमता वाला चारा देना सबसे उपयुक्त रहता है.

ठंड से पहले दें कृमिनाशक दवा

पशुओं के पेट में कीड़े की बड़ी समस्या रहती है. पशुओं में परजीवी समस्या से पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी उठानी पड़ जाती है, क्योंकि पशु मिट्टी और घास से परजीवी के समस्या से संक्रमित हो जाते हैं. इसलिए पशुओं को ठंड शुरू होने से पहले कृमिनाशक दवा दे देनी चाहिए. कृमिनाशक दवाओं से पशुओं के पाचन तंत्र और विशेष रूप से पेट और आंत से परजीवी किड़े को मार देता हैं. इस दवा के लाभ से पशुओं को बढ़ने में तेजी आती है और उसके दूध उत्पादन को भी बढ़ाती है.

MORE NEWS

Read more!