यूरोप बफैलो मीट और डेयरी प्रोडक्ट के लिए एक बड़ा बाजार है. भारत के एक्सपोर्टर की निगाह भी इस बाजार पर रहती है. लेकिन जांच संबंधी कई मामलों के चलते भारतीय एक्सपोर्टर अपने प्रोडक्ट लेकर अभी इस बाजार तक नहीं पहुंच पाते हैं. लेकिन बीते साल नवंबर में हुई एक मीटिंग की रिपोर्ट ने इस बाजार के लिए आस जगा दी है. खुशखबरी ये है कि यूरोप के बाजारों में बफैलो मीट और डेयरी प्रोडक्ट एक्सरपोर्ट किए जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. उम्मीद है जल्द ही इस बाजार के रास्ते भारतीय एक्सपोर्टर के लिए खुल जाएंगे.
गौरतलब रहे दूध उत्पादन में भारत विश्व में पहले स्थान पर है. वहीं सभी तरह के मीट उत्पादन में 8वां स्थान रखता है. देश में साल 2022-23 में 9.77 मिलियन टन मीट का उत्पादन हुआ था. एक मोटे अनुमान के मुताबिक हर साल मीट उत्पाादन पांच फीसद की दर से बढ़ रहा है.
मंत्रालय से जुड़े जानकारों की मानें तो गाय-भैंस और भेड़-बकरी में खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) बीमारी पाई जाती है. इस बीमारी को खत्म करने के लिए साल 2020-21 से एफएमडी वैक्सीन के नाम से एक अभियान चल रहा है. पहले महीने कुछ तकनीकी कमियों के चलते अभियान धीमी गति से चला था. लेकिन अब इस अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. एफएमडी पशुओं में बहुत खतरनाक बीमारी मानी जाती है. यही वजह है कि यूरोपीय देश भारत से बफैलो मीट और डेयरी प्रोडक्ट खरीदने से बचता है.
ये भी पढ़ें: Shrimp: आंध्रा प्रदेश का ये एक इलाका हर साल 10 हजार करोड़ का झींगा करता है एक्सपोर्ट, पढ़े डिटेल
इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. एफएमडी टीकाकरण अभियान अब धीरे-धीरे कामयाबी की ओर बढ़ रहा है. कई राज्यों में तीसरा चरण पूरा होने के बाद चौथा चरण शुरू हो गया है. अफसरों की मानें तो जल्द ही एफएमडी पर काबू पा लिया जाएगा. टीकाकरण को लेकर किसानों में अब जागरुकता आ रही है. इस बीमारी के चलते पशुपालकों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
जानकारों की मानें तो देश के 12 राज्यों में एफएमडी टीकाकरण का तीसरा चरण पूरा हो चुका है. जबकि 17 राज्यों में अभी तीसरे चरण का टीकाकरण चालू है. मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण के टीकाकरण में 12 करोड़ पशुओं का टीकाकरण हो चुका है. अच्छी बात ये है कि छह राज्यों में चौथे चरण का टीकाकरण शुरू हो चुका है. चौथे चरण के तहत 4.22 करोड़ वैक्सीन सभी छह राज्यों को भेजी जा चुकी है. अच्छी बात ये है कि तीसरे चरण में शामिल ज्यादातर राज्य बड़ी मात्रा में दूध का उत्पादन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Animal Husbandry: 7 साल में डेयरी, फिशरीज-पोल्ट्री की बदल जाएगी तस्वीर, नौकरी-रोजगार के होंगे लाखों मौके
जानकारों की मानें तो केरल, आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पुडुचेरी, गोवा, लद्दाख, महाराष्ट्र्, दिल्ली, चंडीगढ़, ओडिशा और लक्ष्यदीव में एफएमडी टीकाकरण का तीसरा चरण पूरा हो चुका है. जबकि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अभी तीसरा चरण चल रहा है. इसके भी जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.