Pig Farm में भीषण आग, 120 से अधिक सूअरों की जिंदा जलकर मौत

Pig Farm में भीषण आग, 120 से अधिक सूअरों की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिले के हदरपुर गांव में स्थित एक पिग फार्म में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 120 से अधिक सूअरों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

सूअरों की मौतसूअरों की मौत
रितिक राजपूत
  • Bijnor,
  • Jan 23, 2026,
  • Updated Jan 23, 2026, 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, जिले के हदरपुर गांव में स्थित एक पिग फार्म में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 120 से अधिक सूअरों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस हादसे में फार्म मालिक को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हदरपुर गांव निवासी आकाश कुमार पिछले करीब दो वर्षों से सूअर पालन का व्यवसाय कर रहे थे.

पिग फार्म में आग लगने का ये है वजह

इस पिग फार्म में रोजमर्रा की तरह फार्म में सभी जानवर मौजूद थे, तभी रात करीब एक बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बिजली की चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरे पिग फार्म को अपनी चपेट में ले लिया.

फार्म में सारा सामान जलकर खाक

आग इतनी तेजी से फैली कि फार्म में बंधे सूअरों को बाहर निकालने का मौका तक नहीं मिल सका. चारों ओर धुआं और आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक फार्म में रखा लगभग सारा सामान और जानवर जलकर राख हो चुके थे.

फार्म में 120 सूअरों की जलकर मौत 

फार्म मालिक आकाश कुमार ने बताया कि उनके पिग फार्म में करीब 125 से 130 सूअर थे, जिनमें से अधिकांश की मौके पर ही मौत हो गई. केवल दो सूअर गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, करीब 120 से अधिक सूअरों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस हादसे से वह मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं. 

नुकसान का किया जा रहा आकलन

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया, प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, हालांकि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस भीषण अग्निकांड ने न केवल एक परिवार की रोजी-रोटी छीन ली है, बल्कि पशुपालन से जुड़े लोगों के लिए सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. 

MORE NEWS

Read more!