Animal Milking: हेल्दी और साफ-सुथरे दूध के भी मिलते हैं अच्छे दाम, जानें क्या करें 

Animal Milking: हेल्दी और साफ-सुथरे दूध के भी मिलते हैं अच्छे दाम, जानें क्या करें 

Animal Milking पशु का दूध निकालने के बाद उसे कपड़े से जरूर छान लें. ऐसा करने से दूध में आने वाले पशु के बाल, मिट्टी और दूसरे कण कपड़े की वजह से दूध से अलग हो जाते हैं. इतना ही नहीं दूध निकालने के फौरन बाद ही दूध के बर्तन को पशु के शेड से दूर ले जाकर रख दें. दूध को दूषि‍त होने से बचाने के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है. 

गाय के दूध के उत्पादन में भी नंबर वन बनेगा यूपीगाय के दूध के उत्पादन में भी नंबर वन बनेगा यूपी
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Jan 12, 2026,
  • Updated Jan 12, 2026, 4:04 PM IST

Animal Milking डेयरी फार्म 5-10 गाय-भैंस वाला हो या 50-100 पशुओं वाला, जरूरी है कि हर जगह पशुओं का दूध निकालने का तरीका साफ-सुथरा होना चाहिए. डेयरी एक्सपर्ट का कहना है कि दूध अगर साफ-सुथरा और हेल्दी हो तो उसके भी अच्छे दाम मिलते हैं. लेकिन आज भी ज्यादातर डेयरी फार्म में दूध निकालने का तरीका वही पुराना है. एक-दो लोग मिलकर हाथ से ही गाय-भैंस का दूध दुहाते हैं. जबकि इस तरीके से दूध निकालने पर उसके दूषि‍त होने का खतरा ज्यादा रहता है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि दूध निकालने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाए. मशीन से दूध निकालने पर उसके दूषि‍त होने का खतरा कम रहता है. लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि दूध दूषि‍त होगा ही नहीं. 

क्योंकि मशीन से दूध निकालने की भी एक एडवाइजरी है. केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय लगातार सोशल मीडिया पर दूध से संबंधि‍त एडवाइजरी जारी करता रहता है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो हाथ से दूध निकालने के दौरान बहुत ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. क्योंकि हाथ से दूध निकालने के दौरान बरती गई छोटी सी लापरवाही भी पशु के साथ ही दूध पीने वाले को भी बीमार कर सकती है. 

दूध निकालने से करें ये जरूरी काम 

  • रोजाना पशु के खुरों की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए.
  • पशु के शरीर से धूल, मिट्टी, गोबर और टूटे हुए बालों को झाड़ दें. 
  • शरीर की धूल, मिट्टी, गोबर और टूटे हुए बाल दूध को संक्रमित कर सकते हैं.
  • दूध निकालने से पहले और बाद में थनों को कीटाणु रोधी दवाई के घोल से धोएं. 
  • दूध निकालते वक्त अपने हाथों को सूखा रखें. गीले हों तो कपड़े से साफ कर लें. 
  • पशु का दूध अंगूठा बाहर करके बंद मुट्ठी से ही निकालें. 
  • पशु की ल्योटी के पास बढ़े हुए बालों को काट देना चाहिए.
  • दूध निकालने से पहले ल्योटि-थनों को साफ कपड़े से पोछना चाहिए.
  • छह-सात मिनट में पशु का सारा दूध निकाल लें.
  • दूध के बर्तन को साफ और गर्म पानी से धोयें. 
  • पशुओं को धूल-मिट्टी लगा चारा न दें.
  • दूध के लिए छोटे मुंह के बर्तन का ही इस्तेमाल करें. 
  • दूध निकालते वक्त किसी भी तरह से पशु को छेड़ें और डराएं नहीं.
  • कभी भी गीले थन से दूध ना निकालें.
  • बीमार और हेल्दी पशु का दूध एक साथ ना मिलाएं. 
  • दूध निकालते वक्त थनों को नीचे की ओर न खींचें.
  • निकाले गए दूध को लम्बे वक्त तक खुला न रखें.

ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह

ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी

MORE NEWS

Read more!