Weather Alert : उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम रहेगा सुहाना, सूखे से जूझ रहे किसानों को राहत देगी बारिश

Weather Alert : उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम रहेगा सुहाना, सूखे से जूझ रहे किसानों को राहत देगी बारिश

यूपी में कई जगह तेज बारिश तो कहीं सूखे जैसे हालात हैं. नए मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है जिससे सूखे से जूझते किसानों को राहत मिलेगी. इससे सूखती फसलों को पानी मिलेगा और सिंचाई की समस्या भी दूर होगी.

Advertisement
Weather Alert : उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम रहेगा सुहाना, सूखे से जूझ रहे किसानों को राहत देगी बारिशउत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना

उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल और बुंदेलखंड में इन दिनों कम बारिश के चलते कई जिलों में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे में एक बार फिर मॉनसून का सक्रिय होना किसानों के लिए राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश होने के पूर्वानुमान है जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत भी मिलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है जिसके चलते तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. खरीफ सीजन के अंतर्गत धान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बारिश किसी अमृत से कम नहीं है. 

24 अगस्त तक होगी उत्तर प्रदेश में बारिश

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में मंगलवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गई है. 

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगरस बिजनौर, अमरोहा, संभल ,बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी में सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें :क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड को लेकर केंद्र ने बनाया नया र‍िकॉर्ड, 4 करोड़ नए केसीसी मंजूर, स‍िर्फ 4 फीसदी पर म‍िलेगा लोन  

इन जिलों में आकाशीय बिजली की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर में तेज बारिश का अलर्ट है, तो वहीं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी के आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और देवरिया में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका है.

लखनऊ और कानपुर में शुरू हुई बारिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपुर में मंगलवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. आगामी एक-दो दिनों तक इसी तरह के मौसम रहने की संभावना है. लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: Drought conditions: इंद्र देवता की नाराजगी ने बढ़ाई किसानों की चिंता, इस जिले में सूखने लगी धान की खेती

POST A COMMENT