यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (File photo)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार 48 घंटे से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जिससे मौसम न केवल सुहावना हुआ है बल्कि हल्की सिहरन की भी एहसास होने लगी है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश में झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 13 सितंबर यानी शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आज प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार जताए गए हैं.
उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिमी यूपी में बने अवदाब के कारण शहर में गुरुवार को भी तेज हवाओं का असर रहा. दिनभर शहर के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश के साथ 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। शाम होते होते शहर के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हुई. अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह 8:30 से रात 8:30 बजे तक 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शहर में शुक्रवार को भी तेज हवाएं चलने और मध्यम बारिश के आसार जताए हैं.
लखनऊ शहर में गुरुवार शाम हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. इस दौरान पारे में भी गिरावट हुई. दिन का पारा 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि इससे पहले न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बना हवा का दाबव 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा. यह गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में झांसी से 140 किमी उत्तर-पश्चिम पर केंद्रित रहा. अगले 24 घंटों में इसके धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. इससे इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि सितंबर में मौसमी गतिविधियों के कारण बदले मौसम से बारिश में इजाफा हुआ है. एक जून से 12 सितंबर तक लखनऊ सामान्य से 3 फीसदी अधिक बारिश हुई है. औसत सामान्य 593.9 मिमी बारिश के मुकाबले 613.3 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today