पूरा उत्तर भारत में हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं के असर के चलते शीतलहर से सभी जिले बेहाल है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है. अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया है. यहां का अधिकतम तापमान मंगलवार को 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही बारिश और शीतलहर के अलर्ट के चलते किसान भी डरे हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी का सितम अपने चरम पर हो सकता है. यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह बूंदाबांदी के साथ हुई मेरठ प्रदेश का सबसे ज्यादा ठंडा जिला भी रहा है. यहां का यहां का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार को यहां शीतलहर चलने का आसार जताया गया है. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिन शीतलहर की स्थिति जारी रह सकती है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 17 जनवरी को सबसे ठंडा दिन रहने की भी संभावना है. घने कोहरे की वजह से धूप बेअसर हुई है. वहीं अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है.
ये भी पढ़ें :Crop Damage: फसलों पर मौसम की मार का पड़ रहा बुरा असर, किसान रहें सतर्क, करें ये सब उपाय
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.वहीं हरदोई ,फर्रुखाबाद, कन्नौज ,सहारनपुर ,शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद ,हापुड़, गौतम बुद्ध नगर ,बुलंदशहर, कासगंज ,एटा ,बिजनौर, बदायूं इलाकों में घने कोहरे के आसार जताए गए हैं. वही आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे पर कोहरे के चलते एडवाइजरी भी जारी की गई है. विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहनों को धीरे चलने की भी सलाह दी गई है.
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जनपद मंगलवार को सबसे ठंडा रहा. यहां का अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां पिछले 80 साल में छठवीं बार अधिकतम तापमान इतना कम दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को भी अलीगढ़ में शीतलहर का असर जारी रहेगा. बृहस्पतिवार से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ में दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है. यहां का भी अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया .
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today