
राजधानी लखनऊ के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. इसी बीच मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी आई है. यूपी के 10 जिलों में मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है. इन जिलों में तूफानी बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी की गई है. जबकि, गर्मी और उमस झेल रहे उत्तर प्रदेश के लिए भी अच्छी खबर है. दरअसल, यहां 24 और 25 जुलाई को यहां भारी बारिश की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कुछ दिनों के बाद यूपी में फिर से मानसून लौटने के आसार हैं. पहले पश्चिम यूपी में बारिश हो सकती है और फिर पूर्वी यूपी की ओर मानसून बढ़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बदांयू, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, एटा, अलीगढ़, सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, बरेली और रामपुर के आसपास चमक के साथ तेजी बारिश की संभावना है. वहीं यूपी के अन्य स्थानों पर अगले 48 घंटे में लोगों को एक बार उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: आज इन आठ राज्यों में होगी भारी बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने चेतावती जारी करते हुए बताया कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले. जर्जर मकानों में ना रहे. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे. चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक खड़े हो जाएं.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.2 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 8.9 मि0मी0 के सापेक्ष 2 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 260.9 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 275.1 मि0मी0 के सापेक्ष 95 प्रतिशत है.
राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में गंगा नदी बदायूं व फर्रुखाबाद में तथा यमुना नदी मथुरा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.
वर्तमान में प्रदेश के 12 जनपदों के 330 गांव बाढ़ से प्रभावित है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today