scorecardresearch
Weather News Today: इन राज्यों में पारा बढ़ने के साथ बारिश का अनुमान, कई जगह ओले भी गिरेंगे

Weather News Today: इन राज्यों में पारा बढ़ने के साथ बारिश का अनुमान, कई जगह ओले भी गिरेंगे

IMD ने कहा है कि इन दोनों पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में बुधवार से शनिवार (27-30 मार्च) तक हल्की से मध्यम मात्रा में बारिश या बर्फबारी होगी. कुछ हिस्सों में गरज और बिजली गिरेगी.

advertisement
देश के कई हिस्सों में बढ़ने लगा पारा देश के कई हिस्सों में बढ़ने लगा पारा

देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है. दूसरी ओर देश के अधिकांश हिस्सों में इस हफ्ते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसका पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि एक पाकिस्तान के नजदीक ट्रफ के रूप में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. दूसरी ओर, 29 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की स्थिति में नजर आ रहा है. इन दोनों विक्षोभों से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

IMD ने कहा है कि इन दोनों पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में बुधवार से शनिवार (27-30 मार्च) तक हल्की से मध्यम मात्रा में बारिश या बर्फबारी होगी. कुछ हिस्सों में गरज और बिजली गिरेगी. 

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग ने कहा है, गुरुवार से शनिवार (28-30 मार्च) तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी तरह की स्थिति का पूर्वानुमान लगाया गया है. गुरुवार और शुक्रवार (28, 29 मार्च) को हिमाचल में कुछ ओलावृष्टि का भी अनुमान लगाया गया है. मैदानी इलाकों की बात करें तो, गुरुवार (28 मार्च) को पूर्वी राजस्थान, गुरुवार से शनिवार (28-30 मार्च) तक पंजाब और हरियाणा, और शुक्रवार और शनिवार (29 मार्च-30) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और बिजली की गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Rain Alert: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में इस दिन हो सकती है बारिश, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

जहां तक राष्ट्रीय राजधानी की बात है, बारिश की अनुपस्थिति के कारण शुक्रवार तक दिल्ली का दिन का तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इसके बाद, शुक्रवार और शनिवार को कुछ बूंदाबांदी से सप्ताहांत में तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

किन-किन राज्यों में बारिश?

कुल मिलाकर, आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है, इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गुरुवार से शनिवार तक येलो अलर्ट (जिसका अर्थ है 'अपडेट किया जाना') जारी किया गया है. इसके अलावा, गुरुवार को पूर्वी राजस्थान और शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी यही अलर्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें: Weather News: देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में भी छाए रहेंगे बादल

दूसरी ओर, उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक बारिश हुई है, पश्चिमी हिमालय के अधिकांश राज्य बारिश की कमी से जूझ रहे हैं. कुछ बाहरी क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 89 मिमी (128 मिमी सामान्य से 30 परसेंट कम), उत्तराखंड में 65 मिमी (46 मिमी सामान्य से 43 परसेंट अधिक) और पंजाब में 20 मिमी (15 मिमी सामान्य से 24 परसेंट कम) बारिश हुई है.