Weather Updates News: अगले 5 दिन तक जारी रहेगा कोहरा, शीतलहर भी होगी गंभीर

Weather Updates News: अगले 5 दिन तक जारी रहेगा कोहरा, शीतलहर भी होगी गंभीर

उत्तर भारत में अभी ठंड, शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है. आईएमडी ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक किसी तरह की राहत मिलने वाली नहीं है. लोगों को ठंड, शीतलहर और घने कोहरे से जूझना होगा. इसके चलते ट्रेन से लेकर फ्लाइट और सड़क यातायात भी प्रभावित है.

Advertisement
Weather Updates News: अगले 5 दिन तक जारी रहेगा कोहरा, शीतलहर भी होगी गंभीरघने कोहरे से अभी नहीं मिलेगी राहत

अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर भारत में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. दक्षिण असम के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन औसत स्तर से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसका असर मौसम पर देखने को मिलेगा.

इसी के साथ एक चक्रवाती सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से निचले स्तर पर तेलंगाना और विदर्भ होते हुए छत्तीसगढ़ के मध्य भागों तक फैली हुई है. इसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.

यहां रहेगा घना कोहरा

पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के समय और उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में सामान्य शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रह सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति जारी रह सकती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather News: बिहार की इन 12 जगहों पर कुल्फी जमाने वाली ठंड, 10 डिग्री से नीचे गया पारा

20-23 तारीख के दौरान बिहार, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में, 20-21 तारीख के दौरान ओडिशा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 20 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में और उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में घना कोहरा रहेगा.

20 तारीख को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में और अगले 3 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 24 जनवरी तक बिहार के कुछ हिस्सों में सामान्य शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 21 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 

न्यूनतम तापमान का हाल

अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में 20 जनवरी को गंभीर शीतलहर की स्थिति और 21 और 22 जनवरी को सामान्य शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

20 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 20-21 जनवरी के दौरान पश्चिमी राजस्थान में और 20 और 21 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है. इस दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे की स्थिति

पिछले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु के दक्षिणी तट और लक्षद्वीप में हल्की से दो मध्यम बारिश हुई. झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हल्की बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों, पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और उत्तरी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रही.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather News: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी, 24 तक राहत मिलने के आसार नहीं 

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रही. पंजाब के कई हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा. हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों और पूर्वी राजस्थान और त्रिपुरा में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. 

 

POST A COMMENT