बिहार में ठंड का प्रकोप पिछले दस दिनों से सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. सूबे के कई जिलों में सामान्य शीतलहर लेकर भीषण शीतलहर दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग की ओर से 19 जनवरी से आने वाले 24 जनवरी तक शीतलहर को लेकर अलर्ट घोषित किया है. ठंड अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. लेकिन बीते कुछ दिनों के दौरान ठंड सहित शीतलहर की वजह से राज्य के न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक क्रमिक गिरावट के साथ 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है.
बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य का अधिकतम तापमान नवादा जिले में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही आने वाले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें-बिहार के मखाना किसानों को मिलेगी हर महीने ट्रेनिंग, कृषि सचिव ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मकर संक्रांति के बाद से जहां ठंड अपनी समाप्ति की ओर होता है, वहीं सूबे में इन दिनों जारी ठंड की वजह से कई लोग घर के अंदर ही रहना मुनासिब समझ रहें है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के निचले झोभमंडल में 19 जनवरी से पुनः बर्फीली ठंडी पछुवा और उत्तर पछुवा हवा का प्रवाह होने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड जारी रहेगी. शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग की ओर से जारी दैनिक रिपोर्ट में आने वाले पांच दिनों को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इसके साथ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सूबे के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इसमें उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व के कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर की संभावना है. जबकि आज राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण- मध्य और दक्षिण-पश्चिम के कुछ भागों में भीषण शीतलहर की संभावना है. लगातार ठंड पड़ने की वजह से इंसानों सहित पशुओं में कई रोगों का खतरा बढ़ा है जिसको देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today