scorecardresearch
Weather Updates: राजस्थान-गुजरात में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश, जानिए

Weather Updates: राजस्थान-गुजरात में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश, जानिए

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में रविवार तक गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर शनिवार तक भारी बारिश की संभावना है.

advertisement
राजस्थान-गुजरात में बारिश का अलर्ट राजस्थान-गुजरात में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश, ओडिशा क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उन्होंने बताया कि अगले चार से पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है. अगले चार से पांच दिनों तक दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश जारी रहने की अधिक संभावना है. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर के बाद से भारी बारिश में कमी आने की संभावना है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले तीन दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग में 8 सितंबर से और जोधपुर संभाग में 9 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

क्या कहा मौसम विभाग ने?

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में रविवार तक गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर शनिवार तक भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: 15 लाख किसानों को मानक से अधिक मुआवजा मिलेगा, बारिश से बर्बाद हुई उड़द-सोयाबीन और कपास की फसल 

गुजरात के बारे में मौसम विभाग ने कहा है कि 6 सितंबर के दिन वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली, कच्छ, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, महेसाणा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. 7 सितंबर को बनासकांठा, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली और 8 सितंबर को वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.

अहमदाबाद में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने यहां 6 सितंबर को मध्यम बारिश तो 7 और 8 तारीख को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि 9 सितंबर को बारिश की तेजी में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. आईएमडी ने कहा है कि इस पूरे हफ्ते अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात में 8 सितंबर तक किसी जिले में बारिश का रेड या ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं है. यानी अभी गुजरात में भारी बारिश से राहत मिलती दिख रही है. 

ये भी पढ़ें: Weather Updates: यागी तूफान पर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम में क्या होंगे बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरी लद्दाख में बर्फबारी के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मध्य और पूर्वोत्तर भारत में व्यापक रूप से बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. गुजरात-राजस्थान सीमा पर शुक्रवार को क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण भारी बारिश और आंधी आने का अनुमान है.