Weather Update: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में कई राज्य, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Update: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में कई राज्य, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. ऐसे में आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम-

Advertisement
Weather Update: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में कई राज्य, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 4 से लेकर 8 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चल सकती है. वही इस दौरान दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में 3 जनवरी यानि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. ऐसे में आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम-

झारखंड का मौसम अपडेट (Jharkhand weather update)

झारखंड की राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त कोहरा और धुंध देखी जा रही है. आमतौर पर जनवरी के महीने में ऐसी धुंध यहां देखने के लिए मिलती है. इस वजह से पूरे दिन मौसम साफ नहीं होता है. कल भी रांची की आसपास के इलाकों में ऐसी धुंध सुबह से ही थी, लेकिन आज यह धुंध काफी अधिक है. लगभग 50 मीटर की दूरी तक दिखाई दे रही है. इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ेंWeather Alert! आज देश के इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

कोहरे की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है और ठंड थोड़ी और बढ़ गई है. इस वजह से सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. तापमान में गिरावट सरसों और गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन आलू की फसल को इससे नुकसान हो सकता है.

उत्तर प्रदेश का मौसम अपडेट (Uttar Pradesh weather update)

राजधानी लखनऊ में शीतलहर का प्रकोप पिछले 4 दिनों से लगातार जारी है. यहां पर सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस है. यूपी के वाराणसी का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है. साथ ही यहां पर कोहरा छाया हुआ है. वही गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है यहां भी कोहरा छाया हुआ है.

राजस्थान का मौसम अपडेट (Rajasthan weather update)

आज जयपुर में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 5 से 6 जनवरी तक राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा. साथ ही 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पारा 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. वही माउंट आबू में इस सीजन में पहली बार तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

बिहार का मौसम अपडेट (Bihar weather update)

बिहार में शीतलहर का कहर आज भी जारी है. वही कड़ाके की ठंड की वजह से लोग परेशान हैं. लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों तक बिहार में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ेंLayer Poultry Farming शुरू करना चाहते हैं तो देखें ये वीडियो, मिलेगी सारी जानकारी

POST A COMMENT