दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पिछले दो-तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती नजर आ रही है. हालांकि शुक्रवार 9 जून को लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलने वाली है. आईएमडी के मुताबिक 9 जून को हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन बारिश की वजह से भी तापमान में कोई गिरावट नहीं आएगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 9 जून को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
केरल, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, केरल और माहे में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में छिटपुट स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटे में और भयानक हो जाएगा ये तूफान, IMD ने बताया क्या होगा मॉनसून पर असर
स्कायमेट वेदर के मुताबिक गंभीर चक्रवात बिपोर्जॉय अगले कुछ घंटों में अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तरपश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है. रायलसीमा, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. राजस्थान में धूल भरी आंधी की गतिविधियों के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तरी पंजाब और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है.
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई. तमिलनाडु, केरल, उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्सों, नागालैंड, मणिपुर और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चली. हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के उत्तरी तट पर हल्की बारिश हुई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today