Weather News Today: छत्तीसगढ़-ओडिशा में जारी रहेगी भारी बारिश, गुजरात में तूफानी हवाओं का प्रकोप

Weather News Today: छत्तीसगढ़-ओडिशा में जारी रहेगी भारी बारिश, गुजरात में तूफानी हवाओं का प्रकोप

इस सप्ताह के दौरान पश्चिम और मध्य भारत में कई स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 01 और 02 सितंबर को विदर्भ में, 31 अगस्त और 01 सितंबर को छत्तीसगढ़ में, 02 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 02-04 सितंबर के दौरान गुजरात क्षेत्र में, 03 सितंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश में, 03-05 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
छत्तीसगढ़-ओडिशा में जारी रहेगी भारी बारिश, गुजरात में तूफानी हवाओं का प्रकोपदेश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 2-3 दिनों के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और तेलंगाना में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गुजरात के कच्छ में चक्रवात का असर है जिसका प्रभाव बारिश के रूप में देखा जा सकता है. बीते दिन की बात करें तो सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई. उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.

आईएमडी ने कहा कि उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. 30 अगस्त को भारतीय समयानुसार सुबह 0830 बजे उसी क्षेत्र पर एक 'वेल मार्क्ड लो प्रेशर' का क्षेत्र बन गया है. इसके अगले 36 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ने और पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है.

कहां कैसा रहेगा मौसम

इस सप्ताह के दौरान पश्चिम और मध्य भारत में कई स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. 01 और 02 सितंबर को विदर्भ में, 31 अगस्त और 01 सितंबर को छत्तीसगढ़ में, 02 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 02-04 सितंबर के दौरान गुजरात क्षेत्र में, 03 सितंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश में, 03-05 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान मध्य भारत और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है. 01 से 05 सितंबर के दौरान कोंकण और गोवा, गुजरात, 01 से 03 सितंबर के दौरान मराठवाड़ा, 02 से 04 सितंबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: गुजरात के कच्छ में आया असना चक्रवात, तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश जारी

मौसम विभाग ने कहा, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 02 और 03 सितंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है. 02 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा; 02-04 सितंबर के दौरान उत्तराखंड, 01-03 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, 01-05 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान और 04 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में बारिश हो सकती है.   
 
आईएमडी ने बताया है कि 31 अगस्त तक गुजरात के तटों और उससे सटे पाकिस्तान के तटों और उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर 55-65 किमी प्रति घंटे की गति से बढ़कर 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही 1 सितंबर की सुबह तक हवा की गति बढ़कर 70-80 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 90 किमी प्रति घंटे तक होने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे कम हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बकरियों की जान ले सकती है नीली जीभ बीमारी, जानें बचाव का उपाय

 

POST A COMMENT