अगले दो हफ्ते पूरे देश में बेहद अच्छी बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी है. आईएमडी ने कहा है कि अगले दो हफ्ते पूरे देश में मॉनसून सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है. ऐसी स्थिति में देश के हर इलाके में बारिश दर्ज की जाएगी. अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र की वजह से सभी जगहों पर अच्छी बारिश हुई. आगे भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनने की उम्मीद है.
अभी दो दिन पहले ओडिशा में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का वहां बहुत अधिक प्रभाव देखा गया. बुधवार को बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया अभी वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो गया है. यह लो प्रेशर एरिया अभी ओडिशा के ऊपर है जिससे वहां भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. इस लो प्रेशर एरिया के उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर जाते हुए अरब सागर में जाने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक लो प्रेशर एरिया 20 सितंबर तक अरब सागर में जाकर मिलेगा. इसके बाद इस लो प्रेशर एरिया की तीव्रता बढ़ेगी जिससे एक डिप्रेशन बनने की संभावना है. इससे उत्तर पश्चिम के कुछ इलाकों में चक्रवाती तूफान का प्रभाव देखा जा सकता है. इससे पूरे मध्य भारत, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Drought News : सूखे की चपेट में झारखंड के 210 प्रखंड, 9 की हालत गंभीर, संकट में खेती
IMD ने बताया है कि 22 से 28 सितंबर के हफ्ते में पूरे देश में वर्षा सामान्य रहेगी. पश्चिमोत्तर भारत, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, मध्य भारत, पश्चिम भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है.
अभी से अगले चार या पांच दिन की बात करें तो देश के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. अभी ओडिशा के ऊपर वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया देखा जा रहा है. यह लो प्रेशर एरिया पश्चिम और उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ेगा जिससे अगले पांच दिन तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. इससे ओडिशा में 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया की वजह से विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. जैसे जैसे यह लो प्रेशर एरिया आगे बढ़ेगा, वैसे वैसे बारिश की गतिविधि देश के पश्चिमी हिस्सों की तरफ बढ़ती जाएगी. 20 सितंबर के आसपास यह लो प्रेशर एरिया मध्य प्रदेश के आसपास आएगा तो उसमें थोड़ी ठहराव की उम्मीद है. इससे गुजरात और महाराष्ट्र के इलाकों में तीन दिन तक भारी से अति भारी बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Rain: देश के इन इलाकों में भयंकर सूखा, 95 परसेंट तक पहुंची बारिश की कमी
-मध्य भारत में बारिश सामान्य से अधिक होगी.
-महाराष्ट्र, खासकर तटीय महाराष्ट्र में सामान्य से अधिक बारिश होगी.
-उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत जैसे कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, पूर्वी कर्नाटक, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल का उत्तरी हिस्सा और पूर्वोत्तर भारत में बारिश सामान्य से कम होगी.
-पश्चिमोत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, उत्तरप्रदेश का उत्तरी हिस्सा में सामान्य बारिश होगी. ये अगले दो हफ्ते की बारिश की स्थिति है जिसके बारे में IMD ने जानकारी दी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today