Weather News: दिल्ली में ठंडी हवाएं, छाए रहेंगे बादल, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना

Weather News: दिल्ली में ठंडी हवाएं, छाए रहेंगे बादल, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम अब धीरे-धीरे साफ होने लगा है. सुबह के समय जहां हल्की ठंड महसूस की जाती है वहीं दोपहर के समय मौसम में गर्मी रहती है. जिस वजह से लोगों को अब ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Advertisement
Weather News: दिल्ली में ठंडी हवाएं, छाए रहेंगे बादल, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावनादिल्ली में मौसम साफ

मौसम विभाग आईएमडी (IMD) के मुताबिक आज देश की राजधानी दिल्ली में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही पहाड़ों इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखी जा सकती हैं जिस वजह से बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. आइए जानते हैं आने वाले दिनों में देश के पहाड़ों और उत्तर भारत के क्या रहेगा मौसम का हाल. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 8 फरवरी के बाद उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. तापमान में यह बदलाव 10 फरवरी तक देखा जा सकता है. 

11 फरवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, कोहरे की बात करें तो कल और 09 फरवरी को सुबह और शाम पश्चिम बंगाल और सिक्किम में घना कोहरा देखा जा सकता है.

दिल्ली में आज का तापमान

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम अब धीरे-धीरे साफ होने लगा है. सुबह के समय जहां हल्की ठंड महसूस की जाती है वहीं दोपहर के समय मौसम में गर्मी रहती है. जिस वजह से लोगों को अब ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके साथ ही आज दिल्ली में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 09 फरवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है. इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें: तीन लाख टन गेहूं से तो स‍िर्फ एक-दो द‍िन ही सस्ता आटा खा पाएंगे देश के लोग, कैसे घटेगी महंगाई? 

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल 

उत्तर प्रदेश में भी अब लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में सुबह और शाम कोहरा देखा जा सकता है. इस पूरे हफ्ते लखनऊ में धुंध छाई रहेगी. हालांकि तापमान सामान्य रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी सुबह कोहरा पड़ सकता है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 फरवरी को पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 9 और 10 फरवरी को भी इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 09 फरवरी को कश्मीर घाटी के दूर-दराज इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

POST A COMMENT