Weather News: उत्तराखंड में 9 जनवरी से मौसम बदलने की उम्मीद, हो सकती है बार‍िश 

Weather News: उत्तराखंड में 9 जनवरी से मौसम बदलने की उम्मीद, हो सकती है बार‍िश 

मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 जनवरी को राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश में तापमान सामान्य रहेगा. कुछ इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement
Weather News: उत्तराखंड में 9 जनवरी से मौसम बदलने की उम्मीद, हो सकती है बार‍िश Meteorological Department's alert for Uttarakhand

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 9 जनवरी से मौसम बदलने के आसार हैं. व‍िभाग के अनुसार 9 और 10 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. क्षेत्र में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने का असर फसलों पर पड़ रहा है. अगले पांच दिनों के लिए मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश में तापमान सामान्य रहेगा. उधर, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कुछ इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में सुबह और शाम के समय मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. एक दिन पहले मौसम विभाग ने 2024 के पहले सप्ताह के दौरान सुबह और रात के दौरान घने कोहरे को लेकर देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, न‍िर्यात बंदी ने क‍िया बेहाल 

आईएमडी ने जारी की चेतावनी 

बारिश और बर्फबारी न होने से शुष्क ठंड परेशानी पैदा कर रही है.आईएमडी ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. घने कोहरे के कारण दृश्यता पर काफी असर पड़ा है, जिससे उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में निवासी सूरज की रोशनी के लिए तरस गए हैं. कम दृश्यता के कारण गाड़ी चलाने में परेशानी हो रही है और दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है.

यात्रियों को सावधानी बरतने सलाह

ऐसे में यात्रियों से विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है, क्योंकि कम दृश्यता सड़कों पर खतरा पैदा कर सकती है. आईएमडी के अलर्ट में लोगों को मौसम की स्थिति के बारे में सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. घना कोहरा और शून्य से नीचे का तापमान ड्राइवरों, पैदल यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर सकता है.

हिमाचल में भी लोग शीतलहर से परेशान

उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी लोग ठंड और शीतलहर से परेशान हैं. हालांकि अभी बर्फबारी का दौर शुरू नहीं हुआ है. लोगों की इस बार भी व्हाइट क्रिसमस और नववर्ष पर बर्फबारी की ख्वाहिश अधूरी रह गई. बीते साल भी यह आस पूरी नही हो सकी थी. आने वाले दिनों में भी बर्फबारी और बारिश के कोई आसार नहीं बन रहे हैं. मौसम विभाग ने 07 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. मौसम की बेरुखी से जहां बागवान परेशान हैं, वहीं पर्यटन पर भी इसका असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें :Weather News: उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी के लिए तरसे लोग

 

POST A COMMENT