देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी गर्मी का कहर जारी है.27 अप्रैल को यहां का अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.मौसम साफ रहेगा और धूप तेज होगी.लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर लगातार जारी है.27 अप्रैल 2025 को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं.दिन में तपती धूप और रात में भी गर्म मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिल सकती है.पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी रविवार को बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जैसे जिलों में आज ओलावृष्टि हो सकती है.इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बादलों की गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: सिंधु जल संधि: पाकिस्तान में इस बार बासमती की खेती खतरे में, सूख जाएगी कपास की भी फसल!
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में तापमान 40 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.यहां अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है और गर्मी से राहत मिलना थोड़ा मुश्किल है.
ये भी पढ़ें: शारदा नदी को चैनलाइज कर रही यूपी सरकार, 400 गांवों की ढाई लाख आबादी को बाढ़ से मिलेगी निजात
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
शनिवार को सुल्तानपुर और प्रयागराज में सबसे अधिक 44.8°C तापमान दर्ज किया गया.पूर्वी यूपी के सुल्तानपुर, बलिया, बहराइच, गोरखपुर और गाजीपुर में लू जैसी स्थिति रही, जबकि पश्चिमी यूपी में फिलहाल लू नहीं चली है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today