UP Weather Today: यूपी में 48 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, गोरखपुर समेत इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

UP Weather Today: यूपी में 48 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, गोरखपुर समेत इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.1 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 2.4 मिमी के सापेक्ष 4 प्रतिशत है.

Advertisement
UP Weather Today: यूपी में 48 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, गोरखपुर समेत इन जिलों में हल्की बारिश के आसारUP: आज गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया में हो सकती है हल्‍की बारिश

UP Weather Today: यूपी में मानसून की विदाई के साथ गुलाबी ठंड दस्तक देने वाली है. आईएमडी के मुताबिक 48 घंटे बाद मौसम में बड़ा परिवर्तन दिखेगा. इसी क्रम में 7 अक्टूबर यानी शनिवार को पूर्वी यूपी के गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया समेत कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा. वहीं बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही साथ इस अवधि में दोनों ही हिस्सों में कही भी बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार नहीं है. जबकि 8 अक्टूबर को प्रदेश में कही भी बारिश होने के आसार नहीं है. राजधानी लखनऊ में आज सुबह से धूप निकली हुई है.लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान के ऊपर निचले क्षोभ मंडल में बने प्रतिचक्रवात के प्रभाव से वर्षा बंद होने तथा वायुमंडलीय नमी में प्रभावी कमी आने के फलस्वरूप दक्षिण-पश्चिम मॉनसून विदा हो चुका है. इसने 29 सितंबर से प्रदेश के पश्चिमी भाग से वापस लौटना आरम्भ किया था. अब 6 अक्टूबर को और पीछे खिसकने के साथ ही सम्पूर्ण पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा प्रदेश के संलग्न मध्यवर्ती हिस्सों से विदा हो गया है.

ये भी पढ़ें- UP में वन्यजीवों से जनहानि पर मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, सीएम योगी ने गांगेय डॉल्फिन को दिया जलीय जीव का दर्जा

मॉनसून की विदाई रेखा नेपाल बॉर्डर पर 28.6°N/80.6°E से आरम्भ होकर प्रदेश में लखनऊ से होते हुए सतना, नागपुर, परभणी, पुणे एवं अलीबाग होकर अरब सागर तक जा रही है, गुजर रही है. प्रदेश के शेष मध्यवर्ती एवं पूर्वी हिस्सों से आगामी 2-3 दिनों के दौरान मॉनसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. आसमान में बादलों के आने जाने का क्रम जारी रहेगा.

जानिए कैसा रहेगा आने वाला मौसम

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. इस कारण पूर्वी यूपी में बारिश होने के कोई आसार नहीं है.

ये भी पढ़ें- UP News: किसानों के लिए खुशखबरी… 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाएगी सरकार, अब नहीं होगा फसलों का नुकसान

उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में भी एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेकिन इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कही भी बादल गरजने और बिजली गिरने की कोई उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही 10 और 11 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है.

अब तक हुई 619.3 मिमी औसत वर्षा

यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 0.1 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 2.4 मिमी के सापेक्ष 4 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से दिनांक 30, सितंबर 2023 तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 746.2 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 2 जनपदों के 5 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 

POST A COMMENT