UP Weather Update: यूपी के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें लखनऊ समेत बाकी जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update: यूपी के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें लखनऊ समेत बाकी जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 5 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

Advertisement
UP Weather Update: यूपी के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी, जानें लखनऊ समेत बाकी जिलों में आज कैसा रहेगा मौसमबारिश के बाद उमस ने आम जनता को काफी परेशान कर रखा है.

UP Weather Today: लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. लखनऊ मौसम केंद्र की मानें तो शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बहुत तेज बारिश और कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है. इस बीच कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 10 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बीती रात को राजधानी लखनऊ में भी तेज बारिश हुई है. हालांकि बारिश के बाद उमस ने आम जनता को काफी परेशान कर रखा है. 

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 5 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश और बिजली गिरने के साथ ही पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर बहुत तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. सिंह ने बताया कि शनिवार को बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर और आसपास इलाकों में बहुत तेज बारिश हो सकती है.

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में तेज बारिश होने की संभावना है। हरदोई, फर्रुखाबाद, कमीज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी और इटावा में भी तेज बारिश हो सकती है। औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

उधर बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद में बिजली गिरने की उम्मीद है. मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली गिर सकती है.

यह भी पढ़ें- अगस्त में कैसी होगी बारिश, किसानों के लिए राहत या आफत, जानें सबकुछ, देखें वीडियो

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 7 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं, जबकि 8 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगह और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की उम्मीद है. 9 और 10 अगस्त को पश्चिमी में कुछ और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अब तक 318.8 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 380.4  मिमी के सापेक्ष 84 प्रतिशत है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं व फर्रुखाबाद में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 07 जनपदों के 168 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 
 

POST A COMMENT