UP Weather Update: यूपी में महसूस हो रही गुलाबी ठंड, आज कैसा रहेगा मौसम, एक क्लिक में जानिए अपडेट

UP Weather Update: यूपी में महसूस हो रही गुलाबी ठंड, आज कैसा रहेगा मौसम, एक क्लिक में जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5.7 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 1.5 मिमी के सापेक्ष 500 प्रतिशत है.

Advertisement
UP Weather Update: यूपी में महसूस हो रही गुलाबी ठंड, आज कैसा रहेगा मौसम, एक क्लिक में जानिए अपडेटUP Weather: यूपी में अगले 6 दिन में बारिश की संभावना सबसे कम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कई दिनों से जारी कम बारिश का सिलसिला आने वाले दिनों में और कम हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर यानी शुक्रवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने की कोई आसार नहीं है. इस दौरान पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की वजह से बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है. ना ही इस अवधि में कही भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश से मानसून अब पूरी तरह से विदाई की तैयारी में है. पूर्वांचल को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों से मानसूनी बारिश थम गई है. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह-शाम अब ठंड महसूस होने लगी है. रात में कोहरा भी दस्तक दे सकता है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल तापमान अब स्थिर रहेगा. तापमान में कोई बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment Date 2023: इस तारीख को आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त! फटाफट चेक करें डेट 

इसी तरह 7 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में ना ही बादल गरजने और ना ही बिजली गिरने की कोई उम्मीद है. वहीं 8 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की वजह प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश और बिजली गिरने की संभावना नहीं है. हालांकि, 9 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार है.

ये भी पढ़ें- Action Against Corruption : चकबन्दी अफसरों की लेटलतीफी से किसान हुए परेशान, सीएम योगी का चला चाबुक, एक दर्जन अधिकारियों पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5.7 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 1.5 मिमी के सापेक्ष 500 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से दिनांक 30, सितंबर 2023 तक 619.3 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 746.2 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 4 जनपदों (सोनभद्र, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 4 जनपदों के 6 गांव बाढ़ से प्रभावित है.


 

POST A COMMENT