UP Weather Today: लखनऊ के आसपास छाया घना कोहरा, यूपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का अपडेट

UP Weather Today: लखनऊ के आसपास छाया घना कोहरा, यूपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का अपडेट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 5 और 6 दिसम्बर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जबकि पूर्वी यूपी में दक्षिण पूर्वी के अलग अलग स्थान पर बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है.

Advertisement
UP Weather Today: लखनऊ के आसपास छाया घना कोहरा, यूपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का अपडेटयूपी में 4 दिसंबर तक छाए रहेंगे बादल (फाइल फोटो)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में धीरे-धीरे मौसम सर्द होने लगा है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 7 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. रविवार को भी प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इस अवधि में कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में दक्षिण पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. इसी तरह 4 दिसंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 5 और 6 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जबकि पूर्वी यूपी में दक्षिण पूर्वी के अलग अलग स्थान पर बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. 7 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बारिश होने की संभावना है. जबकि 8 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने के आसार है.

उन्होंने बताया कि बताया कि अगले 1-2 दिनों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश में कुछ स्थानों पर सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा पड़ सकता है. इसके साथ ही 4 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के मध्यवर्ती भागों में आसमान में सामान्यतया बादल छाए रह सकते है. फिलहाल आगामी 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. आज रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

आज इन जिलों में होगी बारिश, छाएगा कोहरा

यूपी मौसम विभाग की मानें तो आज झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी सह‍ित कई ज‍िलों में बार‍िश की संभावना जताई है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी तथा उनके आसपास के जिलों में सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहेगा तथा इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र तथा उनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

 

POST A COMMENT