UP Weather Today: प्रयागराज समेत यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: प्रयागराज समेत यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों तक यूपी के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का भी अनुमान है.

Advertisement
प्रयागराज समेत यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेटउत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. (File Photo)

UP Weather Update: सितंबर महीने के शुरुआत से उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में 5 सितंबर यानी गुरुवार को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश होने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 10 सितंबर तक ऐसे ही बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है. राजधानी लखनऊ में दोपहर के समय बहुत तेज बारिश होने से कई जगहों पर थोड़ी ही देर में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई थी.

यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आज प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया और गोरखपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

मेरठ में सबसे ज्यादा हुई बारिश

मेरठ में सबसे ज्यादा 28.8 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई है. जबकि बहराइच में 20 मिमी, वाराणसी में 19.2 मिमी, बलिया में 17 मिमी, आगरा ताज में 9 मिमी, अलीगढ़ में 6.8 मिमी, मुरादाबाद में 7.4 मिमी और गाजीपुर में 8.8 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इसी तरह लखनऊ में 5.3 मिमी, बाराबंकी में 2.0 मिमी, कानपुर शहर में 2.8 मिमी, सुल्तानपुर में 4.2 मिमी, बरेली में 3 मिमी, शाहजहांपुर में 3.4 और नजीबाबाद में 3 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आमतौर पर 15 सितंबर से मानसून की वापसी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में बारिश का सिलसिला भी लंबा चलने का अनुमान है. इसकी वजह से ठंडक भी ज्यादा पड़ेगी.  इस बीच बंगाल की खाड़ी पर एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान बनने की आशंका है, जो मौसम के उतार-चढ़ाव पर असर डालेगा.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले कुछ दिनों तक यूपी के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का भी अनुमान है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बनने का खतरा है. प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी भागों में मॉनसून अभी सक्रिय रहेगा. यह स्थिति किसानों के लिए फायदेमंद होगी क्योंकि खेती के लिए पर्याप्त नमी बनी रहेगी.


 

POST A COMMENT