Weather Update: आज भी इन 5 राज्यों में छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार, जानें बाकी राज्यों का हाल

Weather Update: आज भी इन 5 राज्यों में छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार, जानें बाकी राज्यों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Weather Update: आज भी इन 5 राज्यों में छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार, जानें बाकी राज्यों का हालआज इन पांच राज्यों में बारिश होने की संभावना, फोटो साभार: Freepik

देश के कई इलाकों में रविवार को अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला. वहीं कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. ओलावृष्टि की वजह से जनवरी के आखिरी हफ्ते में ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह और रात के वक्त बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में आइए भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी हिमालयी के कुछ इलाकों में बर्फबारी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज हल्की या मध्यम के बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं आज सुबह दिल्ली में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है. इसके अलावा आज उत्तराखंड में ओलावृष्टि होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Wheat Price: गेहूं के दामों ने तोड़ा र‍िकॉर्ड, महाराष्ट्र में 5 हजार रुपये क्व‍िंटल पर हुआ करोबार

देशभर का न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है, बाद के 48 घंटों के दौरान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 48 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: Budget 2023: आजादी का 76वां साल, बजट और खेती-क‍िसानी का हाल...

इन राज्यों में कोहरे की चेतावनी

आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह और रात के वक्त बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा आज और कल असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसी प्रकार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में कल घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

POST A COMMENT