देशभर में अब ठंड का मौसम लगभग जाता हुआ-सा नजर आ रहा है. कई राज्याें में सुबह शाम लगने वाली ठंड का असर भी काफी कम हो गया है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने की संभावना जताई है. साथ ही 19 और 20 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, आज भी कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
बीते दिन राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज यहां सुबह के समय उथला कोहरा छाया रह सकता है और दोपहर को मौसम साफ रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, कल यानी बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं गुरुवार 20 फरवरी को हल्की बारिश या छिटपुट बूंदाबांदी होने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री के बीच और अधिकतम 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
आईमएडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पूर्वी विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में कई स्थानों पर दिन के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. पूर्वी राजस्थान, गुजरात राज्य और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कई स्थानों पर तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान, 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, 19 को पूर्वी राजस्थान, 20 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 21 और 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है.
पूर्वोत्तर असम के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना रहने के कारण 17 से 23 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि 19 फरवरी को भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, अगले 7 दिनों के दौरान असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश की संभावना बन रही है.
मौसम विभाग का कहना है कि 18-20 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 19 फरवरी को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार है. वही, 19 और 20 फरवरी को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में गरज के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है.
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 19 और 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 21 से 23 फरवरी के दौरान अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today