दिवाली से पहले राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव की चेतावनी जारी की है. दो से तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होगी. अलवर और सीकर जिले में कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली. इसके बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. गिरते तापमान के कारण बाजार में ऊनी कपड़ों की मांग भी बढ़ने लगी है. राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान बाड़मेर और जैसलमेर इलाकों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा. चूरू में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 10 डिग्री कम है.
जैसलमेर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम रहा. बारिश के बाद रात का तापमान लगातार गिर रहा है. प्रदेश में सीकर में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. लोग रात में गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. राजस्थान में इस सीजन में पहली बार तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है. गंगानगर में तापमान 16.5 डिग्री, हनुमानगढ़ में 16.6 डिग्री, सिरोही में 16 डिग्री, फतेहपुर में 17 डिग्री और पिरानी में 16 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें: क्या है 'अक्टूबर हीट' जिसने पूरा महाराष्ट्र को चिंता में डाला, पहली बार इतना बढ़ा पारा
गंगानगर, जैसलमेर, चूरू समेत उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ शहरों में दिन और रात के तापमान में सामान्य से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है. अलवर और सीकर जिले में गुरुवार को शहर के बाहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली.
उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण अगले 1 से 2 दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आएगी. 21 और 22 अक्टूबर को उत्तर पश्चिम राज्य में एक नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है. इसके बाद गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू जिले में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. लगातार हो रही बूंदाबांदी के बाद प्रदेश में गर्म कपड़ों की भारी मांग है. तिब्बती बाजार समेत अन्य बाजार स्थापित हो गये हैं. इसलिए रात में ठंड महसूस होती है. (अलवर से हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today