Weather Today: दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, राजस्थान में रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट

Weather Today: दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, राजस्थान में रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट

मॉनसून देश में एंट्री तो कर चुका है मगर अब भी कई राज्य गर्मी से झुलत रहे हैं और उन्हें बारिश का इंतजार है. आज जहां दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है वहीं कई राज्यों में आज भी हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.

Advertisement
Weather Today: दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, राजस्थान में रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का पूरा अपडेटचक्रवात की वजह से बदला मौसम का हाल

देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कहीं चिलचिलाती गर्मी तो कहीं बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. भारत के तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण मौसम में यह बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं, केरल और आंध्र प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिससे कई राज्यों में बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार (15 जून) को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हल्की बारिश की आशंका जताई गई है. इसके अलावा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में आज तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

राजस्थान में रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते भारी बारिश की घोषणा की है. इस वजह से विभाग ने कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान से सबसे बड़ा खतरा गुजरात को है. जिसके चलते गुजरात के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कई गांवों को खाली करा लिया गया है. केरल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy Track: गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान, जानें कब किस राज्य में देगा दस्तक

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी

तूफान की वजह से महाराष्ट्र में बारिश के आसार हैं. हालांकि, अगले 1 हफ्ते तक राज्य में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम मंा बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी रहेगी.

मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, सौराष्ट्र और कच्छ, असम, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. गुजरात तट से दूर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बहुत तेज हवाएं चल सकती हैं. तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुजरात क्षेत्र, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.


 
POST A COMMENT