बारिश की आशंकादेशभर में अब धीरे-धीरे सर्दी अपना पैर पसार रही है. इसी बीच दिल्ली-NCR में रविवार शाम को हुई बारिश से मौसम बदल गया है. अब सर्दी बढ़ गई है. इसके साथ ही दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में ठंड का कहर बढ़ने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए उत्तर-पश्चिमी राज्यों- जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा दिल्ली में भी छिटपुट या हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही दक्षिण भारत के कई राज्यों के लिए भी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के ताजा मौसम का हाल.
बीते एक सप्ताह से चल रही ठंडी हवा और रविवार को हुई बारिश के बाद फिलहाल, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, लेकिन इस उत्तर भारत में बढ़ती हुई ठंड के चलते यह तापमान 10 दिसंबर के बाद और भी गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बता दें कि हिमालय पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम और अधिक ठंडा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में आज से बिगड़ेगा मौसम, 43 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानिए IMD का लेटेस्ट अपडेट
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच इन राज्यों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर के दस्तक देने की आशंका है. मौसम विभाग कि मानें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि वहां कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा.
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग, उधमपुर समेत कई ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है, जिससे वहां माइनस में तापमान पहुंच चुका है. वहीं अन्य पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के हालात पैदा होने से मैदानी इलाकों का तापमान गिर रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में तापमान में गिरावट से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today