भीषण गर्मी से जूझ रहे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश, तेज हवा, ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने बताया कि पटना, सारण, वैशाली, भोजपुर, अरवल और जहानाबाद जिलों में तेज बारिश, वज्रपात, ओलावृष्टि और 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, सीवान, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भी अगले तीन घंटे के दौरान वज्रपात और बारिश की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. दरभंगा और मधुबनी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 से 30 अप्रैल तक बिहार के कई जिलों में तेज हवा और रुक-रुक कर बारिश होगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, सरकारी यूट्यूब चैनल से मिलेगी खेती की पूरी जानकारी!
पटना, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में 27 और 28 अप्रैल को बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: अप्रैल में मौसम की आंखमिचौली जारी, अगले दो दिन पूरे राज्य में बारिश और आंधी का अलर्ट
पिछले कुछ दिनों से यूपी में लू और तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. प्रयागराज और सुल्तानपुर में तापमान 44 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. हरदोई, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, गाजीपुर, बलिया जैसे जिलों में भी लू का असर था. लेकिन अब मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार से मौसम में बदलाव आया है. 23 जिलों में आंधी-पानी और 12 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. इससे अगले 3-4 दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी.
सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today