Punjab and Haryana in the grip of severe fog and coldपंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गुरुवार को कड़ाके की ठंड पड़ी और कई स्थानों पर पारा छह डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम बुलेटिन के अनुसार, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के साथ हिसार हरियाणा में सबसे ठंडा रहा. बुलेटिन में कहा गया कि पंजाब में सबसे कम न्यूनतम तापमान अमृतसर में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसमें कहा गया है कि दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी कड़ाके की ठंड पड़ी, जहां न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों में अधिकांश स्थानों पर सुबह कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर कम हो गया. पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से क्षेत्र में सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है. हरियाणा में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा से नीचे रहने के कारण, नारनौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, फतेहाबाद, झज्जर, अंबाला और करनाल में भी ठंडी रात का अनुभव हुआ, जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.4 डिग्री सेल्सियस, 6 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस और 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में, फरीदकोट, बठिंडा, लुधियाना और गुरदासपुर में भी तीव्र ठंड का सामना करना पड़ा और न्यूनतम तापमान क्रमशः 5.5 डिग्री सेल्सियस, 5.6 डिग्री सेल्सियस, 5.9 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल
ये भी पढ़ें :Weather News: उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, हिमाचल में बर्फबारी के लिए तरसे लोग
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today