Monsoon: बारिश ने दिल्ली में तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, जानें देश भर के हालात और किसानों की बात

Monsoon: बारिश ने दिल्ली में तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, जानें देश भर के हालात और किसानों की बात

देश के कई राज्यों में इस समय लगातार हो रही बारिश से आमजन और किसान परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा शनिवार को हुई बारिश ने देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
Monsoon: बारिश ने दिल्ली में तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, जानें देश भर के हालात और किसानों की बातमॉनसून की बारिश ने दिल्ली में तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड

उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई और रविवार को भी बारिश जारी है. वहीं  दिल्ली में 41 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिल्ली में शनिवार से हो रही बारिश रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई. ये 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है. इस बारिश से जहां आमजन को  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस भारी बारिश से दिल्ली और आसपास के गांव में खेती करने वाले किसान अच्छी बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि पशुपालकों को इस मौसम में अपने पशुओं के लिए सतर्क रहने की जरूरत है.

दरअसल  पश्चिमी विक्षोभ और मॉनसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण उत्तर पश्चिम भारत में तीव्र वर्षा हो रही है, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है,  जहां मौसम की पहली "बहुत भारी" बारिश हुई. दिल्ली शहर में 10 जुलाई 2003 को 133.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी और 21 जुलाई 1958 को अब तक की सर्वाधिक 266.2 मिमी बारिश हुई थी. वहीं अब इस साल 10 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है, जिससे दिल्ली के निवासियों और किसानों को अधिक परेशानी हो सकती है. भारी बारिश के कारण पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घुटनों तक गहरे पानी से गुजरते यात्रियों की तस्वीरें और वीडियो छाए हैं , जिससे शहर में जल निकासी और बुनियादी ढांचे के बारे में चिंता बढ़ा दी है. वहीं गुरुग्राम के भी कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने पहले ही शहर के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया था, जिसमें मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी.

हिमाचल प्रदेश में हुई जोरदार बारिश

पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई है. वहीं इस बारिश से खेतों में लगी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. राज्य में ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की कई इकाइयां कांगड़ा, मंडी और शिमला के ग्रामीण इलाकों  में तैनात किए गए हैं.

रेड अलर्ट पर हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के मनाली में लगातार बारिश हो रही है, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों के लिए "रेड" अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि रविवार को अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.  सोलन जिले के कसौली क्षेत्र में शनिवार सुबह बारिश के बाद हुए भूस्खलन में छह निर्माणाधीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने मजदूरों और किसानों और उनके पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें:- हिमाचल के सात जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, आज और कल के लिए कड़ी चेतावनी जारी

जम्मू और कश्मीर में जारी है भारी बारिश

कश्मीर में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण कुछ घंटों में झेलम नदी और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ गया,  जिससे उसके अल-बगल रहने वाले किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अधिकारियों ने जल निकायों के तटबंधों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और पानी के पास जाने से बचने की सलाह दी है. अधिकारियों ने कहा कि कुछ जल निकायों में पानी कई स्थानों पर बाढ़ जैसा चेतावनी स्तर के करीब बह रहा है.

राजस्थान में भी नहीं रुक रही बारिश

राजस्थान के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई,  जिससे पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि चित्तौड़गढ़ में बिजली गिरने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि सवाई माधोपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में दो पुरुष डूब गए.  शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मौसम के आंकड़ों के अनुसार, पाली में एरनपुरा रोड पर सबसे अधिक 94 मिमी बारिश दर्ज की गई.

POST A COMMENT