इन महीनों में होने वाली बारिश कई बार यह उम्मीद जगा देती है कि क्या वाकई मॉनसून पहुंच गया है. दिल्ली में जब कई इलाकों में बारिश हुई तो लोगों में भी यह सवाल उठना लाजमी था कि क्या दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है? लेकिन आसमान में बादल हो और कई इलाकों में बदरा बरस जाए तो इसका मतलब कतई नहीं कि मॉनसून आ चुका है.
दिल्ली में आजकल हो रही बारिश भी मॉनसून की बारिश नहीं है. इसे प्री मॉनसून बारिश जरूर कहा जा सकता है जो कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही है. इसका मतलब यह कि अभी भी दिल्ली वालों को मॉनसून के लिए कम से कम अगले हफ्ते का इंतजार तो करना पड़ेगा. दिल्ली में मॉनसून आमतौर पर बंगाल की खाड़ी की ओर से आता है. कई दिनों तक सुस्त पड़े रहने के बाद अब उसने रफ्तार तो पड़ी है लेकिन फिलहाल पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में ही उसने दस्तक दी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों में मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूरे बिहार में दस्तक दे सकता है.
दिल्ली में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मॉनसून ने देश की राजधानी में कदम रखे हैं. कई बार तो मॉनसून का इंतजार लंबा भी हुआ है. इस बार अभी तक मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून के आने की कोई तारीख नहीं बताई है लेकिन जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि 30 जून की सामान्य तारीख से कुछ पहले मॉनसून की आमद हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली एनसीआर में प्री-मॉनसून की बौछार, तापमान में आई भारी गिरावट
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे शहर में भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. भारतीय मौसम विभाग ने वीकेंड में दिल्ली में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की भविष्यवाणी की है, क्योंकि शनिवार और रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे दिल्ली में नमी 70 प्रतिशत थी. आईएमडी ने गुरुवार को कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के प्रभाव से दिल्ली में गर्मी की स्थिति कम हो गई है. दिल्ली भीषण गर्मी और भीषण जल संकट से जूझ रही है.
दूसरी ओर, तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बाद नोएडा एनसीआर में तेज गर्मी की चपेट झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली. वैसे सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे और दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया.
दिल्ली एनसीआर समेत आस पास के नोएडा ग्रेटर, नोएडा, गाज़ियाबाद, सहित आसपास के क्षेत्रों में पहले बादल छाए, उसके बाद तेज हवाओं और बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. नोएडा के कई इलाकों में बारिश हुई जिससे लोगों ने गर्मी से हो रही परेशानी से राहत की सांस ली. वैसे तो पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा था, लेकिन एनसीआर में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा था. दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से तेज गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. अब आज की बूंदाबांदी और ठंडी हवाएं चलने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today