UP Rain News: लखनऊ सहित यूपी के 22 जिलों में बरपा बारिश का कहर !13 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिए निर्देश

UP Rain News: लखनऊ सहित यूपी के 22 जिलों में बरपा बारिश का कहर !13 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिए निर्देश

मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश  के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
UP Rain News: लखनऊ सहित यूपी के 22 जिलों में बरपा बारिश का कहर !13 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिए निर्देशलखनऊ में धंसी हुई सड़क का जायजा लेने पहुंची मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

UP Rain News: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में सोमवार को लगातार तेज और मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन 22 जिलों में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है. लखनऊ शहर के पॉश इलाके की सड़कों में 2-3 फीट तक पानी भर गया. ज्यादातर कालोनियों में पानी घरों में घुस गया. वहीं मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण भीषण जाम है. लखनऊ के अलावा मुरादाबाद और बाराबंकी में स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है. इसमें अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और लोगों की सहायता के निर्देश दिए गए हैं.

राहत आयुक्त में प्रोजेक्ट डायरेक्टर अदिति उमराव ने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर 22 जनपदों में 40 मिमी से अधिक की वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक वर्षा वाले जिलों में मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदांयू, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजांहपुर, सीतापुर, कानपुर सिटी, फर्रुखाबाद, ललितपुर, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर है.

प्रोजेक्ट डायरेक्टर के मुताबिक, यूपी के 10 जनपद बाढ़ से प्रभावित है. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर 10 जनपदों में वर्षा और बाढ़ के कारण 13 जनहानियों की सूचना मिली है. जिसमें देवरिया में 01 व्यक्ति की डूबने से मौत, हरदोई में 02, कन्नौज में 02, कानपुर नगर में 01, रामपुर में 01, संभल में 01 और उन्नाव के पुरवा तहसील क्षेत्र के सईखेड़ा गांव में 01 की मौत हुई है. जबकि 127 भेड़ों की मौत हसनगंज तहसील क्षेत्र के ही गांव मुरैरा में हुई है. घटना सामने आने बाद तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर अनुमन्य सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है.

बाराबंकी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी
बाराबंकी रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए 3 दिन के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के 6 जिलों में रेड अलर्ट तो 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जिलों के लिए भरी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी 7 दिन तक ऐसी ही बरसात होगी. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है.

बाराबंकी ​​​​​​में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर से लेकर कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों तक जगह-जगह भारी जलभराव की समस्या बन गई है. बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर भी भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. यहां अब रेलवे ट्रैक रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश  के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें. आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें.

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं. नदियों के जल स्तर की सतत निगरानी की जाए. फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए तक प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके.

लखनऊ जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

लखनऊ जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 0522-2615195 और 9415002525 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं, नगर निगम ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी की.
9219902911
9219902912
9219902913
9219902914

 

 

POST A COMMENT