Weather Update: देश के इन दस राज्यों में बारिश होने की आशंका, जानें मौसम का पूरा हाल  

Weather Update: देश के इन दस राज्यों में बारिश होने की आशंका, जानें मौसम का पूरा हाल  

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की बारिश होने की आशंका है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान भारत के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति की संभावना नहीं है.

Advertisement
Weather Update: देश के इन दस राज्यों में बारिश होने की आशंका, जानें मौसम का पूरा हाल  देश के इन दस राज्यों में बारिश होने की आशंका, सांकेतिक तस्वीर

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर पंजाब, सिक्किम, झारखंड और बिहार के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. इसके अलावा राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली है, जबकि अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है, जबकि, उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है.

इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और केरल में हल्की बारिश होने की आशंका है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान भारत के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति की संभावना नहीं है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान- 

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 6 और 7 मई, 2023 को बारिश या बर्फबारी होने की आशंका है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 6 को और उत्तराखंड में 7 मई को ओलावृष्टि होने की आशंका है.

अगर बात दक्षिण भारत यानी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप की करें तो इन क्षेत्रों में अगले 5 दिनों के दौरान बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ छिटपुट या भारी बारिश होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- Kharif Season: मौसम और कीट की मार से फसलों को बचाएगी ये तकनीक, जानें सबकुछ

वहीं पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटों के दौरान बादलों की गरज, बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और उसके बाद कम होने की आशंका है. देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.

किसानों के लिए सलाह 

ओलावृष्टि की वजह से आम के फल झड़ सकते हैं, फलों पर दाग लग सकते हैं. ओले गिरने और भारी बारिश की वजह से सब्जियां सड़ सकती हैं. टमाटर के फल और फूल झड़ सकते हैं. ऐसे में किसान भाई खड़ी फसल में रोग के प्रसार को कम करने के लिए गिरे हुए फलों को हटा दें. बाग में वनस्पतियों की वृद्धि हो, इसके लिए खाद और अन्य चीजों का छिड़काव करें.

इसे भी पढ़ें- CM शिवराज के गृह जिले में किसानों के हक पर डाका, हड़प लिए फसल मुआवजे के दो करोड़ रुपये

अधिकतम तापमान पूर्वानुमान और हीट वेव चेतावनियां 

मौसम विभाग के अनुसार, कल पश्चिम राजस्थान और गुजरात को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे था. देश के अधिकांश हिस्सों में ये सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस नीचे थे. वहीं, 7 मई तक उत्तर पश्चिम भारत में और 9 मई तक देश के शेष हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने और सामान्य के करीब रहने की संभावना है. इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान भारत के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति की संभावना नहीं है.

 

 

POST A COMMENT