राष्ट्रीय राजधानी में हवा की क्वालिटी (air quality) बहुत खराब श्रेणी में चल रही है. सोमवार से यही स्थिति जारी है. रविवार को हालत और खराब रही जिसमें एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. उसके बाद से लगातार तीन दिन तक एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है. बुधवार सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी 399 सूचकांक (AQI) के साथ "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज की गई. मंगलवार की तुलना में बुधवार को हवा की क्वालिटी नीचे रही क्योंकि बीते दिन एक्यूआई 337 दर्ज किया गया था. बुधवार को 399 रहा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के अनुसार, बुधवार को एयर क्वालिटी में कुछ सुधार होने की संभावना है, लेकिन यह बहुत खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी. यहां बहुत खराब श्रेणी का अर्थ हुआ कि एक्यूआई 301 से 400 के बीच है. 201 से 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से 500 तक गंभीर श्रेणी में रखा जाता है. पर्यावरण से जुड़े सूचकांकों पर गौर करने वाली एजेंसी सफर (SAFAR) के मुताबिक बुधवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब (वेरी पुअर) श्रेणी में दर्ज की गई. उधर, बुधवार सुबह नोएडा सेक्टर-62 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 334, गुरुग्राम में 288 और फरीदाबाद में 319 दर्ज किया गया. नोएडा में दिल्ली की तुलना में स्थिति थोड़ी सी ठीक रही, लेकिन गुरुग्राम में हालात बेहतर देखे गए.
आईएमडी (imd weather forecast) के मुताबिक, बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहा. मुंबई और कोलकाता में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का अनुमान है. तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान का असर दिखने की संभावना है जिससे बारिश हो सकती है. इन शहरों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है.
जम्मू, श्रीनगर और मुजफ्फराबाद में बुधवार को आसमान साफ रहेगा (weather updates) और शाम को बादल छाए रहने का अनुमान है. लेह और गिलगित में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इन दोनों क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि बुधवार को हैदराबाद में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. उधर बेंगलुरु में सुबह कोहरा छाया रहा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
केरल की राजधानी तिरुवअनंतपुरम में बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक जाने का अनुमान है. अब पूर्वोत्तर की बात करें तो यहां गुवाहाटी, अगरतला, आईजोल, इंफाल और इटानगर में सुबह धुंध की मोटी परत देखी गई, हालांकि बाद में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई. कोहिमा और शिलांग में आसमान साफ रहने का अनुमान है. गंगटोक में सुबह आसमान साफ रहने के बाद शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. यहां तापमान 8 से 30 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today