मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का 'आरेंज' अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी दी है. मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.आईएमडी ने कहा है कि बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के 12 जिलों में से सात जिलों - कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी - के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी दी है. आईएमडी ने राज्य के निवासियों और यहां आने वाले यात्रियों को अलर्ट रहने और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. आईएमडी की मानें तो मौसम की जो स्थिति अगले कुछ घंटों में रोजाना की गतिविधियों पर काफी असर पड़ने की आशंका जताई है. साथ ही कहा है कि इससे बाढ़ आने की आशंका है.
यह भी पढ़ें-हिमाचल में अचानक बाढ़ आने की आशंका, फसलों को हो सकता है नुकसान
आईएमडी के मुताबिक मानसून की रेखा उत्तर की ओर बढ़ रही है जिससे पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में नमी का प्रवाह बढ़ रहा है. इस बदलाव के कारण भारी बारिश होने की संभावना है, खासकर कांगड़ा, हमीरपुर और चंबा जिलों में. आईएमडी के प्रमुख डॉक्टर कुलदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि खराब मौसम की आशंका के कारण 7 और 8 अगस्त को इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें-पहाड़ों में आफत की बारिश, मैदानी इलाकों में भी हाहाकार, देखें वीडियो
आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि अगले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर में आने वाले 3 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today