नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में सबसे कम मॉनसूनी बारिश का अनुमान, IMD ने बताया देश के किन हिस्सों में होगी ज्यादा बारिश 

नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में सबसे कम मॉनसूनी बारिश का अनुमान, IMD ने बताया देश के किन हिस्सों में होगी ज्यादा बारिश 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पूर्व भारत में सामान्य से कम मॉनसून की बारिश होने का अनुमान है. जबकि, उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण क्षेत्रों में सामान्य से अधिक मॉनसून की बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, अगले पांच दिनों में केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं.

Advertisement
नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में सबसे कम मॉनसूनी बारिश का अनुमान,  IMD ने बताया देश के किन हिस्सों में होगी ज्यादा बारिश उत्तर-पूर्व भारत में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.

देश के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में जून माह में मॉनसून की बारिश सामान्य से कम रहने का अनुमान जताया गया है. जबकि, उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण क्षेत्रों में सामान्य से अधिक मॉनसून की बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, अगले पांच दिनों में केरल में मानसून की शुरुआत के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को जून माह में मानसून बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मॉनसून क्षेत्र में देश के ज्यादातर बारिश पर निर्भर कृषि क्षेत्रों को शामिल करते हुए इस सीजन सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. बारिश पर निर्भर कृषि वाले राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल आते हैं और यह देश के मुख्य मॉनसून क्षेत्र का निर्माण करते हैं. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार इन राज्यों से सामान्य से अधिक बारिश होगी.

उत्तर-पूर्व हिस्से में कम बारिश की भविष्यवाणी 

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने गुरुवार को कहा कि उत्तर-पूर्व भारत में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम में सामान्य और देश के मध्य और दक्षिण क्षेत्रों में सामान्य से अधिक मॉनसून की बारिश होने की उम्मीद है. बता दें कि उत्तर-पूर्व में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा राज्य आते हैं, इन राज्यों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान जताया गया है.   

कृषि क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग हर महीने के लिए मौसम और मॉनसून को लेकर पूर्वानुमान जारी करता है. आईएमडी ने पिछले महीने कहा था कि देश में चार महीने के मानसून सीजन (जून से सितंबर) में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. आईएमडी महानिदेशक ने कहा कि भारत के मॉनसून कोर जोन में अधिकांश बारिश वाले कृषि क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

जून में सामान्य से अधिक तापमान की आशंका  

आईएमडी महानिदेशक ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर जून माह के दौरान देश में सामान्य से अधिक तापमान होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगले पांच दिनों में केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. भीषण गर्मी और सूखे जैसी स्थिति के बीच ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक मॉनसूनी बारिश की भविष्यवाणी देश के लिए राहत भरी खबर है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT