UP Weather News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

लखनऊ शहर में बीते दो दिनों से रुक-रुककर बारिश होने से ताममान में गिरवाट दर्ज की गई है.फिलहाल इस पूरे सप्ताह मौसम ऐसे ही रहने वाला है. सोमवार से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होती हुई नजर आ सकती है.

Advertisement
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हालवर्तमान में प्रदेश के 19 जनपदों के 732 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी जोरदार बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है जबकि पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. लखनऊ शहर में बीते दो दिनों से रुक-रुककर बारिश होने से ताममान में गिरवाट दर्ज की गई है.फिलहाल इस पूरे सप्ताह मौसम ऐसे ही रहने वाला है. सोमवार से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होती हुई नजर आ सकती है.

इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जिले में भी बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में भी मेघ गर्जन व वज्रपात होने की उम्मीद जताई गई है.

वहीं यूपी मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश व हल्की फुल्की बारिश होने के आसार है. बाकी कल के बाद मौसम साफ रहेगा. सिहं ने बताया कि प्रदेश में कुछ दिनों से तेज बारिश का अलर्ट जारी था. जो अब धीरे धीरे कम कम होता जाएगा. 26, 27 और 28 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश होने की उम्मीद है. जबकि 29 अगस्त को दोनों हिस्सो में एक दो स्थानों पर ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी बारिश थमने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ें- UP: 148 गांव के किसानों को मिला नए चक पर कब्जा, चकबंदी में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों पर गिरी गाज, जानें मामला

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है.गत 24 घंटे में प्रदेश में 24.6 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 7.7 मि0मी0 के सापेक्ष 319.5 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 478.6 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 548.4 मि0मी0 के सापेक्ष 87 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 19 जनपदों में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं, फर्रुखाबाद व कानपुर देहात में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 19 जनपदों के 732 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

 

POST A COMMENT