Uttarakhand Weather: बाढ़-बारिश से भारी तबाही, जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, SDRF टीमें चला रही राहत एवं बचाव अभियान

Uttarakhand Weather: बाढ़-बारिश से भारी तबाही, जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, SDRF टीमें चला रही राहत एवं बचाव अभियान

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लगातार बारिश ने तबाही मचाई हुई है. जगह-जगह सड़कें बंद हैं. बारिश कहर बनकर बरस रही है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 15 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं SDRF टीमें राहत एवं बचाव अभियान चला रही हैं.

Advertisement
Uttarakhand Weather: बाढ़-बारिश से भारी तबाही, जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, SDRF टीमें चला रही राहत एवं बचाव अभियानबाढ़-बारिश से उत्तराखंड में भारी तबाही, सांकेतिक तस्वीर

उत्तराखंड में लगातार बारिश ने तबाही मचाई हुई है. जगह-जगह सड़कें बंद हैं. बारिश कहर बनकर बरस रही है. लगातार बारिश के कारण सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 15 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कहीं जलभराव व कही वाहनों के बहने की सूचना है. मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार SDRF टीमें रात भर राहत एवं बचाव कार्य में जूटी रहीं और अभी भी रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है. SDRF के मुताबिक रविवार रात को ऋषिकेश में खारा स्रोत के पास कुछ घरों में जलभराव होने से लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मकान में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. 

इसके अलावा, ऋषिकेश में गली नंबर- 11 गीता नगर, आईडीपीएल गेट के पास कुछ मकानों में जलभराव होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मकानों में रह रहे परिवारों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. साथ ही आमबाग, ऋषिकेश में एक गर्भवती महिला के पानी मे फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चांदनी देवी W/O नितिन उम्र 32 वर्ष, मूल निवासी देवबंद, हाल पता आम बाग को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. 

लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया 

इसी प्रकार कांगड़ी श्यामपुर, हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने को ध्यान में रखते हुए SDRF टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एहतियात के तौर पर कांगड़ी गांव के गंगा किनारे की झोपड़ियां को खाली करवाया गया तथा 70 से 80 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर (धर्मशाला सिंह साहब) कांगड़ी में पहुंचाया गया. 

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2023: क्या मंगलवार को दिल्ली-NCR में होगी बारिश? IMD ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट 

वहीं भोगपुर के पास एक कार जिसमें 4 लोग सवार थे, के नाले में फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की सहायता से सुरक्षित निकाला गया तथा वहीं फंसे बाइक सवार 2 लोगों को भी SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया. इसके अलावा, लक्ष्मणझूला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैराज के पास एक वाहन के पलटने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा उस स्थान पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वाहन में सवार एक महिला व 2 बच्चे लापता हैं.

POST A COMMENT