बीते कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बाद राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में हुई तेज हवा के साथ बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. बीती रात से हल्की बारिश हो रही है. वहीं देश के अलग-अलग इलाकों में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है. वहीं यूपी के मिर्जापुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हो गई है. मिर्ज़ापुर में अचानक बदले मौसम से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो वही आकाशीय बिजली काल बन कर आई, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सदर तहसील में दो की मौत हो गयी. साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया जिसका इलाज चल रहा है.
वहीं आज सुबह सुबह रोहतक और आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी के मूसलाधार बारिश हुई है. साथ ही राजस्थान के सीकर में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दो-तीन दिनों की बारिश से किसानों सहित लोगों की क्या है स्थिति.
यूपी के मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमहरिया और गलौड़ी धाम प्राइमरी स्कूल के पास बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे रुके लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गयी. जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति पंकज की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला ग़ांव में बगीचे की रखवाली कर रहे राजेन्द्र सिंह बरसात के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. घरवालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि जो भी शासन की आपदा राहत के तहत मदद होगी वह पीड़ित के परिजनों को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- Weather News: एक दिन बाद नजर आया अंधड़ का नुकसान,16 मौत, घर उड़े, जिंद़गियां उजड़ीं
आज सुबह सुबह रोहतक और आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई है. तेज बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं पारा पिछले कई दिनों से 42 डिग्री से ऊपर था जिस वजह से लोग गर्मी से परेशान थे. बिजली के कट भी ज्यादा लग रहे थे. तेज बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. स्थानीय लोगों ने कहा सुबह और शाम को तेज बारिश हुई है उससे काफी राहत मिली है. गर्मी के कारण बुरा हाल हो गया था. तापमान भी 42 डिग्री से ऊपर था. भीषण गर्मी के कारण वे पहाड़ों में जाना चाहते थे, मगर बारिश के होने वे अब नही जाएंगे. अब रोहतक में ही शिमला जैसा मौसम हो गया है.
राजस्थान के सीकर जिले में आज चौथे दिन भी इंद्रदेव मेहरबान रहे. चौथे दिन भी बरसात सुबह से ही शुरू हुई जिसके कारण मौसम सुहाना हो गया. सुबह से रिमझिम बरसात का दौर शुरू हुआ जो बीच में झमाझम होकर बरसा. बरसात होने के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया. वहीं लगातार चार दिनों से हो रही बरसात के कारण तापमान में भी गिरावट आई है. हवाओं के साथ बरसात अभी भी जारी है. सीकर शहर सहित सीकर जिले में अभी बरसात का दौर जारी है. सीकर शहर में निचले इलाकों में बरसात का पानी भी जमा हो गया है. नवलगढ़ पुलिया बरसात का पानी जमा होने से दरिया का रूप ले चुकी है. नवलगढ़ पुलिया इलाके में बरसात का पानी जमा होने के कारण लोगों को आवागमन में भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बरसात होने के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today