scorecardresearch
इन राज्यों में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बर्फबारी के साथ बारिश-ओलावृष्टि की संभावना

इन राज्यों में फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बर्फबारी के साथ बारिश-ओलावृष्टि की संभावना

हिमाचल प्रदेश में आगामी 13 मार्च को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके प्रभाव से प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में यह पश्चिमी विक्षोभ दो दिनों तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में आगामी 20 मार्च तक मौसम के साफ बने रहने की संभावना है.

advertisement
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी. (सांकेतिक फोटो) हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी. (सांकेतिक फोटो)

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 14 मार्च तक हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. पूर्वानुमान के मुताबिक 13 मार्च को इसमें तेजी आने की संभावना है.  सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई है.

मौसम विभाग ने कहा है कि 12 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके प्रभाव में कुछ मौसमी बदलाव देखे जाएंगे. इससे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है और उसके बाद तीव्रता में कमी आएगी.

हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में आगामी 13 मार्च को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके प्रभाव से प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में यह पश्चिमी विक्षोभ दो दिनों तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में आगामी 20 मार्च तक मौसम के साफ बने रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather News: फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, अगले चार दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी दर्ज़ की गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिसका असर प्रदेश में देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि वहीं प्रदेश में आगामी 13 और 14 मार्च को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसमें ज़िला चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. 

ओले गिरने की आशंका

वहीं इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि, बिजली और गर्जन होने की भी संभावना है. हालांकि 14 मार्च के बाद प्रदेश में इसका असर काम होता नजर आएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद आगामी 20 मार्च तक हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना है. वहीं इस दौरान प्रदेश के दोपहर के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में ऊना में सबसे अधिक 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी शिमला में 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रदेश में धीरे-धीरे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल के लाखों किसानों की फसलों पर अब नहीं पड़ेगी मौसम की मार, AWS ऐप लांच करने की तैयारी, जानें पूरा प्लान

पश्चिमी विक्षोभ का असर

14 तारीख तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना है. 13-17 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, 14-17 मार्च के दौरान ओडिशा में, 16 और 17 तारीख को झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में, 17 मार्च को पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. 13 से 15 मार्च के दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान केरल और माहे में और अगले 3 दिनों के दौरान रायलसीमा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और नम मौसम रहने की संभावना है.(IMD का भी इनपुट)