कई राज्‍यों में खत्‍म होगा लू का असर, आंधी-बारिश की संभावना, जानिए देश में कैसा रहेगा मौसम

कई राज्‍यों में खत्‍म होगा लू का असर, आंधी-बारिश की संभावना, जानिए देश में कैसा रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के चलते 9-11 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश, तेज़/तूफ़ानी हवाएं चलने की संभावना है. इससे आज से लू की स्थिति में काफी कमी आएगी. हालांकि, गुजरात और मध्य प्रदेश में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी.

Advertisement
कई राज्‍यों में खत्‍म होगा लू का असर, आंधी-बारिश की संभावना, जानिए देश में कैसा रहेगा मौसमबारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी

भारत में अब मौसम में बदलाव देखने को मि‍ल रहा है. कुछ मैदानी राज्‍यों में हीटवेव तो वहीं, कुछ राज्‍यों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने की आशंका है. मौसम विज्ञाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. हालांकि, आज से कुछ राज्‍यों में तापमान थोड़ा कम रहेगा और लू की स्थित‍ि खत्‍म हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते 9-11 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश, तेज़/तूफ़ानी हवाएं चलने की संभावना है. इससे आज से लू की स्थिति में काफी कमी आएगी. हालांकि, गुजरात और मध्य प्रदेश में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी. 12 अप्रैल तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.

इन राज्‍यों में बारिश ओलावृ‍ष्टि‍ का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य भारत में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति तेज़ हवाए चलने का अनुमान है. साथ ही छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि‍, 9-13 अप्रैल के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में, आज झारखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है और बिहार, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. 10 और 11 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम-मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.

दिल्‍ली में लू से मिलेगी राहत

आईएमडी के मुताबिक, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी मौसम करवट लेगा और लोगों को पिछले कई दिनों से चल रही लू से राहत मिलेगी. आज यहां आंधी/तूफान-बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आएगी. यह स्थित‍ि कल भी जारी रहने की संभावना है. क्षेत्र में ज्‍यादातर जगह न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि‍ अधि‍कतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है, जो हीटवेव (लू) के काफी करीब है. हालांकि, कुछ दिनों के बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी और लू फिर से लोगों को परेशान करेगी. 

हिमाचल-उत्‍तराखंड में गिर सकते हैं ओले

मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. 11 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश और 9-12 अप्रैल के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर व्‍यापक बारिश हो सकती है. 10-11 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है. आज हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. 

POST A COMMENT